आरिफ के दोस्त सारस को लेकर एक खबर आई कि बर्ड सेंक्चुरी में ले जाने के बाद वो खोगया है और मिल नहीं रहा है. इसके बाद प्रशासन सकते में आ गया था. आरिफ समेत बाकीलोगों को भी इस सारस की चिंता होने लगी थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखकर सारस केबारे में अपनी चिंता जताई थी. अब खबर आ रही है कि खोया हुआ सारस मिल गया है. सारससुरक्षित है और उसे एक घर में रखा गया है. देखिए वीडियो.