इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ के लोगों कोधन्यवाद दिया है. स्थानीय लोगों ने 4 मई को हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सेना कोमदद दी थी. किश्तवाड़ के माचना गांव के लोगों का आभार जताते हुए नॉर्दन कमांड नेलिखा कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ इस मजबूत संबंध का सम्मान करतीहै. देखें वीडियो.