The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • What is Raj Kundra's connectio...

राज कुंद्रा के 'बिज़नेस' में पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा के रोल के बारे में क्या पता चला है?

पूनम पांडेय बॉम्बे हाई कोर्ट क्यों पहुंच गई थीं?

Advertisement
Img The Lallantop
शर्लिन चोपड़ा (दाएं)और पूनम पांडे (बाएं) का भी राज कुंद्रा संग कनेक्शन की बात सामने आई है.
pic
डेविड
21 जुलाई 2021 (Updated: 21 जुलाई 2021, 11:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिजनेसमैन राजकुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप हैं. इस केस में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का भी राज कुंद्रा संग कनेक्शन की बात सामने आई है. इंडिया टुडे के दिव्येश सिंह की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर अपराध शाखा के सूत्रों ने जो जानकारी दी है उससे पता चलता है कि एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम आरोपी के तौर पर आया है. उनके बयान महाराष्ट्र पुलिस की साइबर अपराध शाखा द्वारा दर्ज किए गए थे. कथित तौर पर दोनों एक्ट्रेस ने कुंद्रा के खिलाफ आरोप लगाए थे. राज कुंद्रा को पिछले साल अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी और बेल एप्लिकेशन पर अंतिम सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है. शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा की फर्म से कॉन्ट्रैक्ट? सूत्रों का कहना है कि शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा की फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. ये कॉन्ट्रैक्ट भारत के बाहर की कपंनियों की ऐप के लिए एडल्ट कंटेंट उपलब्ध कराने का था. साइबर अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से शर्लिन चोपड़ा को अग्रिम जमानत दिलाने वाले उनके पूर्व वकील चरणजीत चंद्रपाल के अनुसार, अभिनेत्री सेमी पोर्नोग्राफी के साथ अपना खुद का ऐप चलाती थी. उनका काम बहुत अच्छा नहीं चल रहा था. बाद में राज कुंद्रा ने उन्हें स्पॉट किया. वकील के मुताबिक कुंद्रा ने चोपड़ा से कहा था कि उन्हें मुनाफे का 50 फीसदी मिलेगा. इस समझौते पर खुद राज कुंद्रा ने साइन किए थे. वकील के मुताबिक, जून 2019 से जुलाई 2020 के बीच शर्लिन ने अच्छी खासी कमाई की. हालाकि, शर्लिन चोपड़ा ने महसूस किया कि उन्हें एग्रीमेंट के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे थे और इसलिए एक साल बाद उन्होंने इस एग्रीमेंट को खत्म कर दिया. फिर शुरू किया अपना ऐप शर्लिन चोपड़ा ने फिर से अपना खुद का ऐप बनाया और कुछ महीनों तक अच्छी कमाई की. लेकिन अगस्त 2020 में उनकी सामग्री पायरेटेड होने लगी. इसके बाद पायरेसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फरवरी 2021 के बाद उन्होंने एक बयान दिया कि कैसे राज कुंद्रा ने उन्हें पूरी तरह से पोर्न इंडस्ट्री में धकेल दिया था. इस साल की शुरुआत में राज कुंद्रा ने कहा था कि उन्होंने कंपनी के अपने शेयर बेच दिए हैं और अपने इंवेस्टमेंट्स और एग्जिट फॉर्मेलिटी के डॉक्यूमेंट्स पुलिस कौ सौंप दिए हैं. पूनम पांडेय का क्या कहना है? राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडेय ने एक वीडियो जारी किया. इसमें वो कहती हैं-
इस वक्त शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के बारे में सोचकर मेरा दिल भरा जा रहा है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन पर क्या बीत रही होगी. इसलिए मैं इस मौके का इस्तेमाल अपनी परेशानी को हाइलाइट करने के लिए नहीं करूंगी. बस मैं एक चीज़ कहना चाहती हूं. मैंने भी राज कुंद्रा के खिलाफ 2019 में एक पुलिस कंप्लेंट फाइल की थी. साथ ही साथ मैंने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी मामले में ऑनरेबल बॉम्बे हाई कोर्ट में भी केस दर्ज करवा दिया था. वो मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं कहूंगी. मुझे पुलिस और देश की न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है. शुक्रिया.”
मार्च 2021 में पूनम पांडे और राज कुंद्रा ने एक ऐप के लिए कोलैबरेट किया. इस ऐप का नाम पूनम पांडे के नाम पर ही रखा गया था. तय ये हुआ था कि इस ऐप से जो भी पैसे आएंगे, उसका एक हिस्सा पूनम को मिलेगा. मगर कुछ ही समय के बाद पूनम को लगा कि उनके साथ पैसे के मामले में गड़बड़ी हो रही है. इसलिए उन्होंने राज के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया. बाकायदा मेल करके उन्हें इसकी जानकारी भी दी. इसी घटना के बाद पूनम ने बॉम्बे हाई कोर्ट में राज कुंद्रा समेत उस ऐप से जुड़े तमाम लोगों के खिलाफ केस कर दिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement