विजय माल्या के इस खुलासे से मोदी सरकार के पसीने छूट जाएंगे!
भारत छोड़कर भागने से पहले किससे मुलाकात की यह बताया माल्या ने.
Advertisement

माल्या के केस की लंदन में सुनवाई चल रही है.
माल्या के खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोल दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि वित्त मंत्री ने अब तक यह सूचना क्यों छुपाई. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी विदेश भागने से पहले पीएम से मिला और माल्या वित्त मंत्री से. इन मीटिंग्स में क्या बात हुई देश जानना चाहता है.#WATCH "I met the Finance Minister before I left, repeated my offer to settle with the banks", says Vijay Mallya outside London's Westminster Magistrates' Court pic.twitter.com/5wvLYItPQf
— ANI (@ANI) September 12, 2018
Why did the Finance Minister hide this information till now? https://t.co/KSR13ODOQx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2018
माल्या ने कहा कि वो भारत में एक राजनीतिक फुटबॉल बन गए हैं. उनकी किसी से राजनीतिक दोस्ती नहीं है. फिलहाल माल्या के ऊपर सुनवाई चल रही है. सीबीआई ने लंदन की अदालत में कहा है कि माल्या को गिरफ्तारी के बाद ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. इस जेल की वीडियो रिकॉर्ड कर अदालत में दिखाई गई. लेकिन अभी फैसला नहीं आया है. सरकार की तरफ से सफाई भी आ गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि विदेश भागने से पहले माल्या संसद आया था जहां उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की कोशिश की थी. लेकिन पीएम से नहीं मिल सका. राज्यसभा के दरवाजे पर वो उनसे मिला. जेटली से माल्या ने मिलने का समय मांगा लेकिन जेटली ने कुछ नहीं कहा. इसके बाद माल्या विदेश भाग गया क्योंकि वो जानता था कि बैंक उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाला हैं.PM Modi meets Neerav Modi before he flees the country. FM meets Vijay Mallya before he flees India. What transpired in these meetings? People want to know.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2018
वीडियो-मनमोहन सिंह ने मोदी को हटाने के लिए ये बड़ी अपील की है