The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vijay Mallya claimed that he m...

विजय माल्या के इस खुलासे से मोदी सरकार के पसीने छूट जाएंगे!

भारत छोड़कर भागने से पहले किससे मुलाकात की यह बताया माल्या ने.

Advertisement
Img The Lallantop
माल्या के केस की लंदन में सुनवाई चल रही है.
pic
कुमार ऋषभ
12 सितंबर 2018 (Updated: 12 सितंबर 2018, 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बैंक से 9,000 करोड़ रुपए का लोन लेकर देश छोड़कर भागने वाले कारोबारी विजय माल्या ने एक बड़ा खुलासा किया है. भारत छोड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में माल्या ने कहा कि भारत छोड़ने से पहले उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. मुलाकात में लोन के सैटलमेंट की बात की थी. वो भारत से जेनेवा एक मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे. बैंकों ने उनके सैटलमेंट लेटर को मानने से इंकार कर दिया था. आज विजय माल्या के केस की लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के बाद पता चलेगा कि क्या वहां की अदालत माल्या को लंदन से वापस भारत भेजेगी या नहीं. माल्या के खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोल दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि वित्त मंत्री ने अब तक यह सूचना क्यों छुपाई. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी विदेश भागने से पहले पीएम से मिला और माल्या वित्त मंत्री से. इन मीटिंग्स में क्या बात हुई देश जानना चाहता है. माल्या ने कहा कि वो भारत में एक राजनीतिक फुटबॉल बन गए हैं. उनकी किसी से राजनीतिक दोस्ती नहीं है. फिलहाल माल्या के ऊपर सुनवाई चल रही है. सीबीआई ने लंदन की अदालत में कहा है कि माल्या को गिरफ्तारी के बाद ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. इस जेल की वीडियो रिकॉर्ड कर अदालत में दिखाई गई. लेकिन अभी फैसला नहीं आया है. सरकार की तरफ से सफाई भी आ गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि विदेश भागने से पहले माल्या संसद आया था जहां उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की कोशिश की थी. लेकिन पीएम से नहीं मिल सका. राज्यसभा के दरवाजे पर वो उनसे मिला. जेटली से माल्या ने मिलने का समय मांगा लेकिन जेटली ने कुछ नहीं कहा. इसके बाद माल्या विदेश भाग गया क्योंकि वो जानता था कि बैंक उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाला हैं.
वीडियो-मनमोहन सिंह ने मोदी को हटाने के लिए ये बड़ी अपील की है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement