The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vidya Balan comes out in suppo...

तापसी के बाद विद्या बालन ने भी रिया के सपोर्ट में करारी बात बोल दी

विद्या ने लिखा कि सुशांत की मौत मीडिया सर्कस बन गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
विद्या बालन और रिया चक्रवर्ती फोटो- इंस्टाग्राम
pic
मेघना
2 सितंबर 2020 (Updated: 2 सितंबर 2020, 08:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. बीते कुछ हफ्तों में उन पर तरह-तरह के आरोप लगे. कई मीडिया आउटलेट्स ने रिया को आरोपी नहीं दोषी की तरह पेश किया. सोशल मीडिया पर भी रिया के खिलाफ एक अलग तरह का कैम्पेन चलाया जा रहा है. ऐसे में राम गोपाल वर्मा, तापसी पन्नू जैसे सेलेब्स ने रिया के लिए आवाज़ उठाई. अब विद्या बालन भी उनके सपोर्ट में आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस लक्ष्मी मान्चू ने सुशांत केस के मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए थे. रिया और उनकी फैमिली की लिंचिंग पर भी सवाल उठाए थे. लक्ष्मी मान्चू के ट्वीट को कोट करते हुए विद्या ने लिखा,
'भगवान आपका भला करें लक्ष्मी मान्चू, आपने ये मुद्दा उठाया. ये बहुत दुर्भायपूर्ण है कि यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद उसे मीडिया सर्कस जैसा बना दिया गया है. एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए की जा रही घटिया बातें सुनकर मेरा दिल टूट जाता है. क्या वो तब तक निर्दोष नहीं है जब तक उनका दोष साबित ना हो जाए? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी हैं? संवैधानिक अधिकार के प्रति कुछ तो सम्मान दिखाइए और कानून को अपना काम करने दीजिए.'
लक्ष्मी मान्चू ने अपने ट्वीट में 'इंडिया टुडे ग्रुप' के साथ हुए रिया चक्रवर्ती के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की बात लिखी है. जहां रिया ने अपने हिस्से की बात लोगों तक पहुंचाई. इसी के बाद लक्ष्मी ने ट्वीट किया,
'मैंने रिया चक्रवर्ती और राजदीप सरदेसाई का पूरा इंटरव्यू देखा. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं रिस्पॉन्स करूं या नहीं. मैं देख रही हूं बहुत से लोग अभी भी चुप हैं और मीडिया, रिया चक्रवर्ती को लगातार घेर रही है. मुझे नहीं पता सच क्या है और मैं सच जानना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि सच पूरी ईमानदारी के साथ बाहर आए.'
तापसी पन्नू ने भी मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए थे लक्ष्मी मान्चू के इस पोस्ट पर तापसी पन्नू ने भी रिप्लाई किया था. जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पक्ष में बातें लिखी थी. तापसी ने ट्वीट किया था,
'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और ना ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन एक इंसान होने के नाते इतना जानती हूं कि अदालत के सिवा कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा सकता. कानून पर भरोसा कीजिए.'
तीन एजेंसी कर रही हैं जांच सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में थे. मौत के एक महीने बाद सुशांत के घर वालों ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. जिसमें उन पर सुशांत को कंट्रोल करने, फाइनेंशली चीटिंग करने और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी. इस केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. नहीं मिला हत्या का कोई सबूत वहीं बीते मंगलवार को सीबीआई के तीन अफसरों ने 'इंडिया टुडे ग्रुप' को बताया कि सुशांत की हत्या का कोई सबूत उन्हें नहीं मिला है. इन्वेस्टिगेशन अभी भी जारी है. सीबीआई टीम के अनुसार, कोई भी फॉरेंसिक रिपोर्ट, बयान या रिक्रिएट किया गया क्राइम सीन इस बात की तरफ इशारा नहीं करता कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है. अभी सीबीआई की टीम आगे भी इसे सुसाइड केस की तरह देखते हुए जांच जारी रखेगी.
वीडियो:

रिया चक्रवर्ती ने रास्ता रोकने वाले पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement