The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • video of wriggling maggots is patient's mouth is gruesome maggots mouth

मुंह के अंदर बजबजाते कीड़े देखने के लिए कलेजा चाहिए बापू

मार्केट में नई भसूड़ी आई है.

Advertisement
Img The Lallantop
वीडियो का एक प्रिंटशॉट
pic
विशाल
5 फ़रवरी 2018 (Updated: 6 फ़रवरी 2018, 05:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ महीने पहले हमने आपको एक वीडियो दिखाया था, जिसमें एक महिला के कान से एक मकड़ी निकल रही थी. (यहां क्लिक करके देखें) गजब घिनहा वीडियो था भाई साहब. लेकिन हमारे बीच कई महापुरुष हैं, जो ऐसे वीडियोज़ भी ठहरकर देखते हैं. इन्हीं के लिए मार्केट में एक नई भसूड़ी आई है. इंडिया की मानी जा रही एक क्लिप है, जिसमें एक डेंटिस्ट का सामना हो गया मरीज के मुंह में बजबजा रहे कीड़ों से. मात्र 56 सेकेंड की क्लिप है, लेकिन देखने के लिए कलेजा चाहिए बापू.

लंबे बालों की वजह से मरीज महिला लग रही है. उसके दांत सड़े हुए हैं और आसपास के सड़े हुए मांस में इन्फेक्शन की वजह से कीड़े पैदा हो गए हैं. ये सब मुंह की पर्याप्त सफाई न रखने पर होता है. मरीज के एक ट्यूब भी डाला गया है और वो जोर-जोर से सांस ले रही है. निचले होंठ के पास मुंह में लारवा बजबजाते दिख रहे हैं और ऊपरी होंठ उठाने पर कीड़े दिखते हैं.

डेलीमेल के आर्टिकल के मुताबिक ये 'Myiasis' नाम की बीमारी की वजह से हो सकता है. ये लैटिन शब्द Myia यानी कीड़े और Iasis माने बीमारी से मिलकर बना है. गंदगी की वजह से जब मुंह के अंदर के टिशूज पर पैरासाइट जगह बना लेते हैं, तो Myiasis बीमारी होती है. इसके सबसे ज्यादा शिकार गरीब वर्ग से आने वाले लोग हैं, जिनके लिए मुंह की सफाई कोई मसला नहीं होता. चेहरे पर चोट लगने की स्थिति में भी ये बीमारी हो सकती है.

देखने वालों के लिए पेश-ए-खिदमत है:


ये भी देख सकते हैं, इसी मिजाज़ का है:

सिर में कीड़ा लगने से बच्ची को लकवा मारा, मां ने शेयर किया दर्दनाक वीडियो

एक और झटका चाहते हैं:

Advertisement