फ्लाइट में सांप दिखा तो फ्लाइट अटेंडेंट बोतल में डालने लगा, लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
सांप भी बोतल देखकर आगे चलने लग गया, बोतल में घुसा नहीं. चालाक था. फिर दूसरा नुस्खा आज़माया गया.

Snakes on a Plane. 2006 में ये फ़िल्म आई. इसको देखकर लोगों को लगा कि फ्लाइट में क्यों ही ट्रेवल करना है. बस, ट्रेन से ही कर लो. क्योंकि इस फ़िल्म में एक हवाई जहाज में हर जगह से सांप निकलते हैं. वो तो खैर फिल्म थी. लेकिन कभी-कभार सच में भी फ्लाइट में सांप निकल आते हैं. ऐसे ही एक फ्लाइट बैंकॉक से फुकेट जा रही थी. सभी पैसेंजर बैठ गए थे लेकिन अचानक से ओवरहेड लगेज बिन में सांप दिख गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और फ्लाइट अटेंडेंट सांप को बोतल में डालने लग गए. इसका Video भी Viral है.
थाई एयर एशिया की फ्लाइट थी. 13 जनवरी को फ्लाइट FD3015 Mueang बैंकॉक के डॉन मुएंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी उड़ान भर चुकी थी. सभी लोग बैठे थे. तबी ओवरहेड कैबिन की लाइटों के बीच एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में एक फ्लाइट अटेंडेंट पहले सांप को पानी की बोतल में डालने हुए दिखता है. पर सांप चालाक था, उसमें आया नहीं. आगे जाने लग गया. तो फ्लाइट अटेंडेंट कचरे का थैला लेकर आया और उसमें सांप को डालने की कोशिश करने लग गया. वायरल वीडियो को X पर @ArthurM40330824 नाम के यूजर ने शेयर किया है.
फरवरी 2022 में भी एयर एशिया की एक फ्लाइट में सांप मिला था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एयर एशिया थाईलैंड के कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड फोल पुम्पुआंग (Phol Poompuang) ने CNN से कहा कि यह एक दुर्लभ घटना है. उन्होंने कहा,
"फुकेट में फ्लाइट के उतरने से पहले एक पैसेंजर के ओवरहेड लगेज कंपार्टमेंट में एक छोटे से सांप को देखने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट को बताया गया. उन्होंने बड़ी सावधानी से सांप को वहां से हटा दिया."
वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया,
“वो (सांप) छुट्टियों पर है.”
दूसरे यूजर ने लिखा,
“डरावना.”
यह भी पढ़ें: बच्चे के कपड़े रखने का दराज़ खोला, उसमें 5 फीट लंबा ज़हरीला सांप निकल आया, देखें वीडियो
वीडियो: सोशल लिस्ट: हिरण ने चबाया सांप, Viral Video देख भौंचक्के लोग बोले कलियुग चरम पर है