The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Veteran actor Yusuf Hussain passed away due to Covid complications

जब हंसल मेहता और राजकुमार राव की 'शाहिद' के लिए यूसुफ हुसैन ने अपनी FD तोड़ दी थी

73 वर्ष की उम्र में युसुफ हुसैन का निधन हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
यूसुफ हुसैन के निधन की जानकारी हंसल मेहता ने दी.
pic
उमा
30 अक्तूबर 2021 (Updated: 30 अक्तूबर 2021, 09:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

TV और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का 73 वर्ष की आयु में शनिवार 30 अक्टूबर को निधन हो गया. Covid-19 की कुछ दिक्कतों के चलते वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी फिल्ममेकर और उनके दामाद हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. इस दौरान उन्होंने यूसुफ खान के साथ का एक खूबसूरत किस्सा भी शेयर किया. लिखा-

मैंने 'शाहिद' के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे. हम मुश्किलों में फंसे थे. मैं परेशानी में था. क्योंकि मेरा फिल्ममेकर के तौर पर करियर पूरी तरह से खत्म-सा हो चुका था. वो बस आए और बोले कि मेरे पास FD यानी फिक्सड डिपॉजिट है. अगर तुम्हारी परेशानी में वो काम नहीं आया, तो वह मेरे भी किसी काम का नहीं. उन्होंने एक चेक दिया और शाहिद पूरी हो गई.

यूसुफ हुसैन को याद करते हुए उन्होंने आगे लिखा-
वह मेरे सिर्फ मेरे ससुर नहीं. एक पिता समान थे. अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उनके ही रूप में होती. आज वह चले गए . यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं. मैं सच में आज अनाथ हो गया हूं. अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा. मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू, लव यू, लव यू!
यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई थी. यूसुफ हुसैन, हंसल मेहता के ससुर थे.  हंसल मेहता की डायरेक्ट की गई फिल्म 'शाहिद' में राजकुमार राव लीड रोल में थे. 65 लाख में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ की कमाई की थी. 18 अक्टूबर 2013 में आई इस फिल्म को 2014 में  बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड मिला था. साथ ही इसे बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड, 2013 में बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायलॉग के लिए स्क्रीन अवार्ड भी दिया गया था. यूसुफ हुसैन के निधन पर अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, आयुष्मान खुराना, पूजा भट्ट समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है. अभिषेक बच्चन ने हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा,
हमने कई फिल्मों में काम किया, शुरुआत  ‘कुछ ना कहो’ से की और अंत ‘बॉब बिस्वास’ से. वह सज्जन, दयालु और गर्मजोशी से भरे हुए थे. उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं.
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया,
दुखद खबर. हंसल मेहता, सफीना हुसैन समेत पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं. यूसुफ साब की आत्मा को शांति मिले.

यूसुफ हुसैन ने टीवी में सफल करियर के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म ‘अब के बरस’, 'दिल चाहता है', 'राज़', 'अपहरण', ‘रोड टू संगम’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘ब्लू ऑर्गन्स’, ‘खोया खोया चांद’, ‘धूम 2’, ‘ओ माई गॉड’, ‘कृष 3’,‘जलेबी’, ‘विवाह’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया था. और आखिरी बार 'दरबार', 'दबंग-3' और वेब सीरीज़ 'हॉस्टेजेस' में नज़र आए थे.

Advertisement