बहुत तेज चल रही थी वंदे भारत ट्रेन, जानवर टकराए, इंजन का हिस्सा खुल गया
मुंबई से गांधी नगर जा रही थी ट्रेन. हादसे के बात 20 मिनट तक रुकी रही.

देश की सबसे आधुनिक हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) गुरुवार, 6 अक्टूबर को एक हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा गुजरात (Gujarat) में हुआ. मुंबई से गांधी नगर आते समय ट्रेन जानवरों के एक झुंड से टकरा गई. इससे ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया.
Vande Bharat Train देर तक रुकी रहीआजतक से जुड़ीं गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद रेलवे PRO जीतेन्द्र जयंत ने बताया कि ये हादसा सुबह सवा 11 बजे हुआ. वंदे भारत ट्रेन के गांधी नगर आते समय गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक कुछ भैंसे आ गईं. इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचा. हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है. हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया, टूटा हुआ हिस्सा सही करने और जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक रेलवे आसपास के गांवों के लोगों को समझा रही है कि ट्रैक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें.
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडीरिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर आती है. इसे 30 सितंबर, २०२२ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. उन्होंने ट्रेन में बैठकर गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक यात्रा भी की थी.

वंदे भारत ट्रेन नए अपग्रेड के साथ अधिकतम 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
रेलवे बोर्ड देशभर में 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है. केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण करने का फैसला लिया है. इनमें से प्रत्येक डिब्बे पर आठ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी.
वीडियो देखें : गुजरात पुलिस ने गरबा के बीच पत्थर चलाने वाले आरोपियों के साथ क्या किया?