The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttarpradesh: Barabanki school...

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में स्कूल का छज्जा गिरा, 40 बच्चे घायल, मैनेजर फरार

Barabanki जिले के एक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. अवध एकेडमी नाम के एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिर गया. जिसमें 40 बच्चे घायल हो गए.

Advertisement
UP, Barabanki school, School balcony fall
बाराबंकी में स्कूल का छज्जा गिरा (सांकेतिक फोटो: AI)
pic
रविराज भारद्वाज
23 अगस्त 2024 (Published: 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki School) में स्थित एक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. अवध एकेडमी नाम के एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा (Barabanki school chajja fall) गिरने से करीब 40 छात्र घायल हो गए. जिसमें से चार की हालत गंभीर है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. अधिकतर छात्रों की स्थिति स्थिर बनी हुई है वहीं,.घटना के बाद से ही स्कूल के मैनेजर स्कूल से फरार है.

इंडिया टुडे से जुड़े रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा जहांगीराबाद कस्बे के अवध एकेडमी स्कूल में सुबह 8 बजे के करीब हुआ. जब प्रार्थना के दौरान बच्चे छज्जे पर चढ़े थे, इसी दौरान छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: 'लंच में बच्चों को नॉन वेज ना दें', नोएडा के स्कूल ने जारी किया सर्कुलर

घटना के बाद  मौके पर पुलिस समेत कई बड़े आलाधिकारी भी पहुंच गए. मौके पर डीएम सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक (SP) दिनेश सिंह भी मौजूद हैं.  डीएम सत्येंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,

“अवध अकेडमी नाम के स्कूल में छ्ज्जा गिर जाने से कुछ बच्चे घायल हो गए हैं. 15 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. कुछ बच्चों का प्लास्टर और टांके लगाए जा रहे हैं. बाकी बच्चे ठीक थे तो उन्हें घर भेज दिया गया है. घटना को लेकर DIO और मजिस्ट्रेट की कमिटी बना दी गई है. उनकी जो रिपोर्ट आएगी, उस हिसाब से ही आगे कार्रवाई की जाएगी.”

वहीं घटना को लेकर  बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (SP) दिनेश सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया,

“प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये एक जूनियर हाई स्कूल है, लेकिन इसमें इंटर तक के बच्चे पढ़ रहे थे.  प्रार्थना के दौरान काफी संख्या में बच्चे छज्जे से नीचे आ रहे थे. छज्जा कमजोर था, जिस वजह से वो गिर गया. इस घटना में लगभग 40 बच्चे घायल हुए हैं. सीएमओ और सीएमएस खुद बागडोर संभाले है. घटना की जांच की जा रही है. जो भी लापरवाही के लिए दोषी होगा, उन पर कार्रवाई होगी.”

घटना के बाद परिजन स्कूल प्रशासन को लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. परिजन स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीडियो: आंध्र प्रदेश में स्कूल जा रहे छात्रों पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से एक की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement