हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हुआ था. कार्ड उत्तराखंड के एकBJP नेता की बेटी की शादी का था. ये कार्ड सिर्फ वायरल ही नहीं हुआ था बल्कि उस परकाफी बवाल भी हुआ था. बवाल की वजह ये थी कि BJP नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादीएक मुस्लिम लड़के से तय हुई थी. इसी बात पर BJP नेता और पार्टी को जमकर ट्रोल कियागया. शादी 28 मई को होनी थी, लेकिन फिलहाल ये शादी नहीं हो रही.