The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • USA BAPS sri swaminarayan mandir attack anti hindu slogans in california

अमेरिका में श्री स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा- 'हिंदुओं वापस जाओ... '

अमेरिका में 25 सितंबर की रात कैलिफोर्निया के BAPS श्री स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए. पिछले दस दिनों में ये हिंदू मंदिरों पर हमले की दूसरी घटना है.

Advertisement
usa hindu mandir attack california swami narayan mandir
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. (BAPS वेबसाइट)
pic
आनंद कुमार
26 सितंबर 2024 (Published: 02:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका (USA) में एक बार फिर से हिंदू मंदिर (Hindu mandir attack) में तोड़फोड़ की गई है. 25 सितंबर की रात को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो इलाके में BAPS श्री स्वामी नारायण मंदिर (swami narayan mandir) में तोड़फोड़ की गई. दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए. इनमें ‘हिंदुओं वापस जाओ’ जैसे नारे शामिल थे. अमेरिका में 10 दिनों के भीतर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की ये दूसरी घटना है. इससे पहले न्यूयॉर्क में स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हिंदुओं वापस जाओ’ जैसे नारे लिखे जाने के चलते स्थानीय हिंदू समुदाय ने चिंता जाहिर की है. और इसके जवाब में समुदाय ने नफरत के खिलाफ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई है. हिंदू संगठन BAPS ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 

न्यूयॉर्क के सैक्रामेंटो में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ के 10 दिनों के भीतर हमारे मंदिर को अपवित्र किया गया. और नफरत भरे संदेशों के साथ मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इस नफरत के खिलाफ हम एकजुट हैं. और शांति की प्रार्थना करते हैं.

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि शेरिफ के डिप्टी ने BAPS श्री स्वामी नारायण मंदिर का दौरा किया. जहां दीवारों पर नारे लिखे गए थे. यहां उपद्रवियों ने पानी की सप्लाई भी काट दी थी. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सैंक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाली अमी बेरा ने एक्स पर लिखा, 

सैक्रामेंटो काउंटी में धार्मिक कट्टरता और घृणा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं. हम सभी को असहिषणुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे समुदाय में हर कोई सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे. चाहे वह किसी भी धर्म का हो.

ये भी पढ़ें - मंदिरों पर हमलों को लेकर 5 सांसदों ने FBI से मांगा जवाब, पूछा- 'आप क्या कर रहे, यहां हिंदू डरे हुए'

इस घटना से पहले 17 सितंबर को न्यूयॉर्क के BAPS श्री स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. कई अमेरिकी सांसदों ने भी BAPS श्री स्वामी नारायण मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. और इस मामले से संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है. सांसदों ने देश में लगातार हो रही नफरत और हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की है. 

वीडियो: भारत अमेरिका से बेहतर कैसे हो गया, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अमेरिका में बताया

Advertisement