Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Battle Of Galwan की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़रहे. उन्होंने फिजिकली और मेंटली खुद को काफी ट्रेन किया है. पिछले कुछ समय से वोमीडिया इंटरेक्शंस के दौरान भी अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी बात कर रहे थे. उनका येप्रोजेक्ट भी शेल्व हो सकता है. इंडियन आर्मी की तरफ से आया एक ऑबजेक्शन बताया जारहा है. इससे पहले सलमान की Atlee वाली फिल्म भी ऐन वक्त पर बजट संबंधित वजहों सेबंद हो बंद हो गई थी. देखें वीडियो.