Farhan Akhtar की फिल्म 120 Bahadur का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म 1962 में भारत-चीनके बीच लड़ी गई रेजांग ला युद्ध पर आधारित है. कैसे 124 जवानों ने 1000 से चीनीसैनिकों का सामना किया और उन्हें नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया. रेजांग ला की रूहकंपकंपाने वाली ठंड में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी जिस तरह से लड़ी. आज भीखून को गर्म कर के रख देता है. उस कंपनी का नेतृत्व मेजर शैतान सिंह भाटी कर रहेथे. फरहान ने फिल्म में उनका ही रोल किया है. ‘120 बहादुर’ के टीज़र की शुरुआत मेंकुछ फौजी ज़ख्मी हालत में लौटते हैं. देखें वीडियो.