Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 की रिलीज को कम समय बाकी है. ये फिल्म 14अगस्त को सिनेमाघरों में लग जाएगी. मेकर्स ने 10 अगस्त से इसकी एडवांस बुकिंग शुरूकर दी. पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. एडवांस बुकिंगसे फिल्म ने अबतक 2 करोड़ से अधिक रुपये छाप लिए हैं. फिल्म ने अपने पहले 24 घंटोंमें 2.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज से ये एक डिसेंट-सा आंकड़ाहै. फिल्म ने ये कमाई हिन्दी समेत अलग-अलग भाषाओं और फॉर्मेट में की है. देखेंवीडियो.