The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP lekhpal exam paper leak ST...

यूपी: लेखपाल एग्जाम लीक मामले में 21 गिरफ्तार, सपा बोली-'CM वीक, पेपर फिर लीक'

यूपी STF के मुताबिक सॉल्वर गैंग के लोग ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर बता रहे थे.

Advertisement
lekhpal-exam-paper-leak-case
लेखपाल परीक्षा का लीक्ड पेपर का स्क्रीन शॉट और परिक्षार्थियों की सांकेतिक तस्वीर. (फोटो: सोशल मीडिया/आजतक)
pic
आयूष कुमार
31 जुलाई 2022 (Updated: 31 जुलाई 2022, 07:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा (Lekhpal Exam) के पेपर लीक मामले में यूपी STF ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग पेपर सॉल्वर गैंग के इन लोगों पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने और ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने के आरोप में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार हुए इन 21 लोगों में पेपर साल्वर, गैंग लीडरों और अभ्यर्थी शामिल हैं. 

रविवार, 31 जुलाई को प्रदेश के 12 जिलों के 501 केंद्रों पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 2 लाख अभ्यर्थी बैठे थे. इस मामले में यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि उनकी टीम को पहले ही पेपर लीक होने सूचना मिली थी. उन्होंने बताया, 

"इसमें STF को पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि कुछ गैंग्स साल्वरों का इस्तेमाल कर परीक्षा में गड़बड़ करने की कोशिश की जा रही है, और कुछ गैंग ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को नकल कराने की कोशिश करेंगे. इस तरह के गैंग्स की गिरफ़्तारी हुई है. पूरे प्रदेश से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. "

एडीजी अमिताभ यश ने आगे बताया, 

"नरेंद्र पटेल का गैंग ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करवाने की कोशिश कर रहा था, इनकी गिरफ़्तारी हुई है. साथ ही जो लोग इस गैंग के कहने पर फर्जी तौर पेपर दे रहे थे उनकी भी गिरफ़्तारी हुई है. इसके साथ ही प्रयागराज से विजयकांत पटेल नाम के एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है. ये पुराने पेपर सॉल्वर के एन पटेल से जुड़ा हुआ था. ये एक गाड़ी में कुछ लोगों को बैठकर पेपर सॉल्व करा रहा था."

आजतक के संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज के पटेल सॉल्वर गैंग ने 10 लाख रुपए में पेपर पास करने का जाल फैलाया था. इसके लिए ये गैंग अभ्यर्थियों के कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर उन्हें सवालों के जवाब बता रहा था. इस मामले में यूपी एसटीएएफ ने छापा मारकर प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गोंडा और वाराणसी से 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के संदीप पटेल के पास से 15 ब्लूटूथ डिवाइस, 6 सिम कार्ड, 6 ईयर बड सेल, 6 ईयर बड डिवाइस कार्ड और 10 मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके साथ ही वाराणसी से 4 लोग STF के हत्थे चढ़े हैं. इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं.

सीएम इस्तीफा दें: अखिलेश यादव

पेपर लीक होने की खबरों के बीच सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार एक परीक्षा भी ठीक से आयोजित नहीं करवा पा रही है.

सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 

"मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक. प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम. सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें CM." 

इसके साथ ही सपा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही है. सरकार को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद कर देना चाहिए.   

वीडियो: पेपर लीक की खबर छापी, पुलिस ने पत्रकार को दर लिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement