उज्जैन प्रशासन पर आरोप, भाजयुमो की रैली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद चुनकर तोड़े अवैध मकान
क्या एक ही समुदाय के लोगों के खिलाफ़ दर्ज किया गया केस?
Advertisement

2018 की भाजपा रैली की तस्वीर (सांकेतिक : Reuters)
“जब बेगम बाग़ से रैली निकल रही थी, तो वो लोग बस नारे नहीं लगा रहे थे बल्कि चिल्ला-चिल्लाकर गालियां दे रहे थे. इस बात से कुछ लोग ग़ुस्सा गए. फिर दोनों तरफ़ से पत्थरबाज़ी होने लगी. यहां के निवासियों के घर, क्लीनिक और कई लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.”फ़साद के एक दिन बाद यानी 26 दिसम्बर को नगर प्रशासन ने इसी इलाक़े में कथित रूप से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी. एक घर को पूरी तरह से गिरा दिया गया, जबकि दूसरे घर को क्षतिग्रस्त करके छोड़ दिया गया. साथ ही अधिकारियों पर ये भी आरोप है कि इसमें धार्मिक भेदभाव किया. बेगम बाग़ के रहवासी मोहम्मद अय्यूब ने कहा है,
“पत्थरबाज़ी के वीडियो के आधार पर अधिकारी एक घर को गिराने आए, जिस पर से एक महिला पत्थर फेंकते हुए दिख रही थी. उन्हें पता चला कि वो घर हिन्दू का है, तो उन्होंने वो घर छोड़ दिया. और उससे सटा हुआ दूसरा मकान गिरा दिया.”पुलिस पर ये भी आरोप है कि भाजयुमो की रैली में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं की गयी. ख़लीक़ुर रहमान दावा करते हैं कि उन्होंने पुलिस को सबूत भी दिए, फिर भी रैली में शामिल लोगों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बस बेगम बाग़ में रहने वाले लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की गयी और अयाज़ मोहम्मद, वसीम असलम, शदब अकरम और अल्तू असलम के खिलाफ़ रासुका के तहत केस दर्ज किया गया. इनके अलावा जिन तीन लोगों के खिलाफ़ धारा 307 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगा फैलाना), 323 (चोट पहुंचाना) और 423 (झूठा बयान देना) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है, उनमें दो महिलाएं भी हैं. ख़बरों के मुताबिक़ एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि एक अभी भी फ़रार है. भाजयुमो का क्या कहना है? संगठन के ज़िला अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने कहा है कि भाजयुमो पर पहले भी हमले होते रहे हैं. उन्होंने कहा है,
“ये सातवीं बार है कि हमारी रैली पर हमला हुआ है. कार्यकर्ताओं पर पत्थर, पाइप, कूकर और गरम पानी से हमला किया गया और अपनी तरफ़ से की गयी कार्रवाई पर बोल दिया गया कि ऐसा हमने बचाव में किया था.”पुलिस प्रशासन ने क्या कहा? मकान गिराने वाले आरोपों पर उज्जैन के कलेक्टर से बात करने की कोशिश की गयी. कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा है कि दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की गयी है. वीडियो के आधार सबूत जुटाए जा रहे हैं और लोगों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने कहा,
“बेगम बाग़ साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाक़ा है. जिनके खिलाफ़ रासुका में मुक़दमा दर्ज किया गया है, उनके पहले से ही क्रिमिनल रिकार्ड मौजूद हैं. एक FIR में सात लोग नामज़द हैं, और दूसरी FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ़ है जबकि तीसरी FIR में रैली में से एक व्यक्ति की शिनाख्त की जा चुकी है”