The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ujjain national book fair vira...

Ujjain Book Fair में महिलाओं ने मुस्लिम दुकानदार को मारे थप्पड़-मुक्के, लेकिन क्यों?

पुलिस दुकानदार को पुलिस स्टेशन ले गई. बाद में उसने मामले पर अपना पक्ष रखा.

Advertisement
ujjain national book fair viral video of muslim book seller
वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ़ 'छेड़छाड़ के आरोप' के तहत मामला दर्ज किया है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 10:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय पुस्तक मेले (Ujjain Book Fair) में एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई. मेले में पहुंचीं कुछ महिलाओं ने दुकानदार को थप्पड़-मुक्कों से पीटा. ये आरोप लगाकर कि दुकानदार मुस्लिम धर्म का 'प्रचार' कर रहा था, उनसे उनके फ़ोन नंबर मांग कर. घटना 3 सितंबर की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ़ 'छेड़छाड़ के आरोप' के तहत मामला दर्ज किया है. 

दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर दुकानदार के बयान का वीडियो भी वायरल है. इसमें उसका कहना है कि एक महिला ने हिंदी में कुरान का तर्जुमा ऑर्डर किया था. इसके लिए महिला ने अपना नंबर भी दिया था.

 बीती 1 सितंबर से उज्जैन में ये पुस्तक मेला चल रहा है. मेले में एक बुक स्टॉल लगाया है पंजाब के रहने वाले राजा वकार सलीम ने. वो दुकान नंबर-14 पर ‘अहमदिया मुस्लिम समुदाय’ नाम से पुस्तक बेच रहे हैं. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर को जब राजा वकार सलीम ने कुछ महिलाओं से उनके कॉन्टैक्ट नंबर मांगे तो विवाद हो गया. उस समय मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष ऋतु कपूर ने आरोप लगाया,

"वकार सलीम पुरुषों को अपना विजिटिंग कार्ड दे रहा था और महिलाओं से पुस्तक भेजने के बहाने उनका फ़ोन नंबर रजिस्टर में दर्ज कर रहा था. इसलिए उसकी पिटाई कर दी."

पुलिस का क्या कहना है?

रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद माधवनगर पुलिस दुकानदार को पुलिस स्टेशन लेकर चली गई. वहां कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर तैनात दीपिका शिंदे ने कहा कि पुस्तक मेले में छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत आई है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है. दीपिका ने बताया कि दुकानदार के बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है.

दुकानदार का बयान भी वायरल

उधर दुकानदार वकार सलीम का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उन्होंने कहा है कि महिलाओं के नंबर उन्होंने इसलिए मांगे थे क्योंकि उन्हें किताबों की जरूरत है. वकार का कहना है,

“'अहमदिया मुस्लिम समुदाय' सबका आदर करती है. इसका उद्देश्य 'मोहब्बत सबके लिए, नफ़रत किसी के लिए नहीं' है… मुझे पुलिस लेकर जा सकती है और जांच की जा सकती है. अगर हमारी बहनों को मेरी तरफ़ से कोई परेशानी हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं.”

वकार ने आगे कहा,

"मैं ग्वालियर स्थित 'अहमदिया मुस्लिम समुदाय' भारत के मिशनरी ऑफिस से यहां आया हूं. आप लोग ऑफिस के सभी अधिकारियों से बात कर सकते हैं. मैंने सिर्फ महिलाओं के नंबर नहीं लिए हैं. मेरे साथ मेरा एक साथी भी आया है. वो अभी आराम करने के लिए गया हुआ है. ये सभी लोग पहले मेरे पास आए. मुझसे किताबों की जानकारी मांगी. फिर मुझसे हिंदी में कुरान का तर्जुमा मांगा. मैंने कहा कि अभी मेरे पास नहीं है, लेकिन आप ऑर्डर करवा सकते हैं. उसी बात पर महिला ने मुझे अपना नंबर दिया था.” 

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को गोली मारी

वीडियो: मध्य प्रदेश के सीधी में दबंगों ने घर में घुसकर आदिवासी लड़की को मार डाला, 2 आरोपी अरेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement