ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा ने जान दे दी. मौत से पहलेछात्रा ने अपने HOD पर यौन शौषण के गंभीर आरोप लगाए थे. दी लल्लनटॉप की टीम बालासोरस्थित उस घर पहुंची जहां वो लड़की रहती थी. वहां हमारी टीम ने छात्रा की साथी सेबात की. उन्होंने क्या-क्या बताया? देखिए हिमांशु और आलिश की ओडिशा से ग्राउंडरिपोर्ट.