The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ujda Chaman star Sunny Singh is not bother with comperison of Ayushmann Khurrana in Bala

'उजड़ा चमन' के एक्टर सनी सिंह ने आयुष्मान खुराना से अपनी तुलना पर क्या कहा?

दोनों फिल्मों के मेकर्स तो आपस में पहले ही भिड़ चुके हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
एक्टर सनी सिंह उजड़ा चमन से पहले प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
pic
नेहा
16 अक्तूबर 2019 (Updated: 16 अक्तूबर 2019, 05:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गंजेपन पर इस साल एक साथ दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. वो भी सिर्फ एक दिन के गैप से. लेकिन बात इतनी मामूली नहीं है. 'बाला' और 'उजड़ा चमन' दोनों फिल्मों के डायरेक्टर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. 'उजड़ा चमन' के प्रोड्यूसर कुमार मंगत बाला के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं. और फिल्म की रिलीज टलवाने ने की याचिका दायर की है. मामले पर 17 अक्टूबर से सुनवाई होगी.


बाला और उजड़ा चमन का पोस्टर.
'बाला' और 'उजड़ा चमन' का पोस्टर.

'बाला' में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं. और 'उजड़ा चमन' में सनी सिंह गंजे आदमी का रोल कर रहे हैं. जब सनी से इस फिल्म के विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-


"मैं इन सबसे दूर हूं. मैं एक फिल्म कर रहा हूं और मुझे ये पता भी चला कि बाला का सब्जेक्ट भी लगभग एक जैसा ही है. शुरू में लगा कि ऐसा कैसे हो गया, लेकिन बाद में सब ठीक लगने लगा. वो (आयुष्मान) अपना रोल कर रहे हैं और मैं अपना. हम दोनों एक्टर हैं और अपना काम कर रहे हैं. मुझे आयुष्मान पसंद हैं और मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं. लोग भी तुलना करने लगे, लेकिन मेकर्स जानते हैं कि दोनों एक्टर्स ने अपना बेस्ट दिया है. कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है ये दूसरी बात है. मुझे सिर्फ दर्शकों और निर्माताओं के सम्मान की चिंता है. उनसे (आयुष्मान) मेरी तुलना किए जाने पर मैं परेशान नहीं हूं."

'बाला' का ट्रेलर 10 अक्टूबर को आया था. तब मेकर्स ने इसे 15 नवंबर को रिलीज करने वाले थे. लेकिन 8 नवंबर को उजड़ा चमन की रिलीज डेट सामने आने के बाद 'बाला' के मेकर्स ने बाला को 7 नवंबर को रिलीज करने का ऐलान कर दिया,  जिसके बाद दोनों मेकर्स के बीच टशन चल रही है.




Video : बाला ट्रेलर: बाला और उजड़ा चमन के मेकर्स, कॉपीराइट के मामले पर भिड़ गए

Advertisement