The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uber cab driver revealed how h...

70 साल की उम्र में कैब ड्राइवर बना और लाखों छाप लिए, राइड कैंसिल करने का खेल गजब खेला

मामला है अमेरिका का, जहां एक बुजुर्ग उबर ड्राइवर ने राइड कैंसिल कर-कर के एक साल में हजारों डॉलर बना लिए.

Advertisement
uber cab driver revealed how he earned lakhs of rupees just by canceling rides
बिल के मुताबिक वो राइड तब तक नहीं बुक करते थे जब तक उसमें सर्ज न चल रहा हो. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
8 नवंबर 2023 (Updated: 8 नवंबर 2023, 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कैब वालों के रवैये से कौन वाकिफ नहीं. पैसा कमाने के लिए ही स्टेयरिंग व्हील पकड़ा हुआ है, लेकिन पिकअप के लिए पहुंचते नहीं. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके कैंसिल कर देते हैं. कई कस्टमर कैब ड्राइवर्स पर आरोप लगाते हैं कि ऐसा करके वो कैंसिलेशन चार्ज में अपना हिस्सा पक्का करने के लिए ऐसा करते हैं. ऐसे ड्राइवरों को 70 साल के एक कैब ड्राइवर से सीखना चाहिए जिसने दिमाग लगाकर सैकड़ों राइड्स कैंसिल कीं और मोटा पैसा छाप लिया (Cab driver earned lakhs by cancelling rides).

मामला है अमेरिका का, जहां एक बुजुर्ग उबर ड्राइवर ने राइड कैंसिल कर-कर के एक साल में हजारों डॉलर बना लिए. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में कैब ड्राइविंग करता है. उसका कहना है कि एक साल में 1500 राइड्स कैंसिल करके उसने 23 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. ड्राइवर का नाम बिल है. वो ऊबर कैब चलाते हैं. अब बिल ऐसा कैसे करते थे. ये भी आपको बताते हैं.

बिज़ी आवर्स में ड्राइव स्वीकार करते थे

दरअसल, बिल एक हफ्ते में चालीस घंटे काम किया करते थे. उनके मुताबिक वो राइड तब तक नहीं बुक करते थे जब तक उसकी डिमांड में बढ़ोतरी नहीं होती. डिमांड बढ़ने पर राइड की कीमत भी बढ़ जाती है. बिल ने दिमाग लगाकर ऐसी ड्यूरेशन्स को चुना जब राइड रिक्वेस्ट सबसे ज्यादा आती हैं, जैसे ऑफिस के लिए निकलने का समय और लौटने का समय. बिल ने ऐसे ही समय में कैब चलाने का तय किया. बाकी वक्त वो पिकअप रिक्वेस्ट कैंसिल करते रहते थे.

बिज़ी आवर्स में कैब कंपनियां अपने किराए में इजाफा कर देती हैं. क्योंकि डिमांड बढ़ जाती है. और कस्टमर्स की संख्या की तुलना में कैब की सप्लाई तो सीमित है ही. ऐसे में दाम को बढ़ा दिया जाता है. बिल इसी वक्त का फायदा उठाते थे. वो ऐसे ही समय में ज्यादा राइड स्वीकार करते थे. बिल ने बताया कि एक साल में उन्होंने 10 फीसदी से भी कम राइड्स स्वीकार की हैं और 30 फीसदी से ज्यादा राइड्स वो कैंसिल कर देते हैं. जो राइड उन्हें बढ़िया पइसा देती है, वो उसे ही स्वीकार करते हैं.

बिल के मुताबिक, कोविड के समय में उन्हें और कई अन्य ड्राइवर्स को एक घंटे के पचास डॉलर मिलते थे. माने लगभग 4 हजार रुपये. बिल तिकड़म भिड़ाने में यहीं नहीं रुके. वो शनिवार और रविवार के दिन अपनी कैब एयरपोर्ट के पास ले जाते थे. क्योंकि रश आवर्स में ज्यादा फ्लाइट्स आने की वजह से वहां ज्यादा राइड बुकिंग आती थी. बिल के अनुसार इस वजह से वो बीस मिनट की राइड के 10 डॉलर (800 रुपये से ज्यादा) से लेकर 60 डॉलर (करीब 5000 रुपये) तक कमा लेते थे. साथ ही वो बताते हैं कि वो वन वे राइड से भी बचते थे.

बता दें कि बिल ऐसा करने में तब कामयाब रहे हैं जब ऊबर ने एक ड्राइवर के लिए नियम तक तय कर रखे हैं. जिसके मुताबिक ड्राइवर एक लिमिट तक ही ड्राइव कैंसिल कर सकता है. नियमों को तोड़ने पर वो ड्राइवर का अकाउंट तक सस्पेंड कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे ड्राइवर्स को कंपनी के रिवॉर्ड प्रोग्राम का भी फायदा नहीं मिलता.

(ये भी पढ़ें: प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कैबों पर बैन, लेकिन कौन सी वाली?)

वीडियो: 200 मीटर तक टैक्सी ड्राइवर को सड़क पर घसीटा, दिल्ली का ये वीडियो आया सामने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement