The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • two minors drowned to death du...

गणपति विसर्जन करने गए थे, झील, नदी, तालाब में डूबने से 12 की मौत, ज्यादातर बच्चे

दिल्ली, नासिक, मैनपुरी सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी के दौरान ये हादसे हुए हैं

Advertisement
two minors drowned to death during ganesh visarjan noida three died in mainpuri datia mp gujarat
गणेश विसर्जन के दौरान हादसों में 11 लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो- AP)
pic
ज्योति जोशी
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 02:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) धूमधाम से मनाई गई. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर हादसे भी हो गए मूर्ति विसर्जन के दौरान. इन अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और नाबालिग शामिल हैं. ताजा मामला नोएडा का है जहां एक ही परिवार के दो भाइयों की दलदल में फंसकर डूबन से मौत हो गई.

दिल्ली

आजतक से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के निठारी गांव के रहने वाले धीरज अपने घर गणपति को लेकर आए थे. विसर्जन के लिए परिवार मयूर विहार के चिल्ला खादर पहुंचा. मूर्ति डेढ़ फीट की थी जिसके विसर्जन के लिए परिवार के लोग पानी मे थोड़ा नीचे उतर गए.

इसी दौरान धीरज के तीन बेटे और एक अन्य नाबालिग दलदल में फंसकर डूब गए. किसी तरह चारों को बाहर निकालकर सेक्टर 30 के चाइल्ड PGI अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दो भाइयों को मृत घोषित कर दिया. इनमें एक की उम्र 15 साल और दूसरे की 5 साल है. बाकी दो नाबालिग बच्चों को कैलाश हॉस्पिटल रेफर किया गया है. 

उत्तर प्रदेश

मैनपुरी में थाना घिरोर के विधूना गांव में मार्कण्डेय सरोवर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में चार लोगों के डूबने की जानकारी मिली है. उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स को इलाज के लिए सैफेई PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र

नासिक में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत और तीन लोगों के लापता होने की जानकारी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 18 साल के प्रसाद सुनील और 22 साल के रोहित वैद्यनाथ की वालदेवी नदी में डूबने से मौत हो गई. खबर है कि रोहित सुनील को डूबने से बचाने के लिए पानी में गया था. दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं. अन्य घटना में तीन लोग लापता हुए हैं. 

राजस्थान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झालावाड़ के पिड़ावा थाना क्षेत्र में भी गणपति विसर्जन करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की उम्र 23 साल थी. घटना के तुरंत बाद साथियों ने उसे पिड़ावा के स्वास्थ केंद्र पर ले गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- गणेश विसर्जन के बाद समुद्र साफ किया, 190000 किलो कूड़ा देख आंखें घूम गईं

मध्य प्रदेश

उधर, मध्य प्रदेश के दतिया में दो दिन पहले गणेश विसर्जन के दौरान आठ नाबालिगों के डूबने की खबर आई थी. उनमें से चार की मौत हो गई. मामला थाना सिविल लाइन के निरावल बिडनिया गांव का है. वहां बने एक कुंड में विसर्जन के दौरान पांच लड़कियां और तीन लड़के डूब गए. घटना के वक्त मौके पर कोई बड़ा नहीं मौजदू था. बाद में गांव वालों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. उनकी उम्र 12 से 18 साल के बीच है. 

वीडियो: गणेश विसर्जन और मोहर्रम पर भीड़ ना जुटे इसलिए योगी सरकार प्लान ले कर आई है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement