गणेश विसर्जन के बाद समुद्र साफ किया, 190000 किलो कूड़ा देख आंखें घूम गईं
चेन्नई नगर निगम ने समुद्र के किनारे से अब तक 190 टन से अधिक कचरा बरामद कर लिया है. कचरे को हटाने के लिए तक़रीबन 300 सफाईकर्मी जुटे हुए हैं.
.webp?width=210)
गणेश चतुर्थी उत्सव के बीच चेन्नई नगर निगम ने समुद्र से 190 टन कूड़ा बाहर निकाला है. आप कहेंगे इसको गणेश चतुर्थी से जोड़ने का क्या तुक है? जवाब इस तस्वीर में है जो आप नीचे देख सकते हैं.

गणेश चतुर्थी कभी केवल महाराष्ट्र का प्रमुख धार्मिक उत्सव बताया जाता था. लेकिन बीते कुछ सालों से देश के दूसरे राज्यों में भी इसे मनाने का ट्रेंड देखने को मिला है. इनमें तमिलनाडु भी शामिल है. यहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश चतुर्थी मनाई और हिंदू देवता की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को समुद्र में विसर्जित किया. लेकिन सभी मूर्तियां पूरी तरह समुद्र में नहीं समाईं. कुछ किनारे रह गईं तो कुछ थोड़ी कम गहराई तक ही जा सकीं. चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों ने इन मूर्तियों को निकालने का काम शुरू किया है. इंडिया टुडे से जुड़ीं शिल्पा की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के अलग-अलग इलाकों के समुद्र तटों से अब तक एक लाख 90 हजार किलो वेस्टेज निकाला जा चुका है, जिसमें गणेश की कई मूर्तियां भी शामिल हैं.
चेन्नई नगर निगम के बयान के मुताबिक इस बार गणेश चतुर्थी पर तक़रीबन 1300 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है. कई मूर्तियां पूरी तरह डूब कर समुद्र में गल गई तो कुछ मूर्तियां अच्छे से विसर्जित ना होने के कारण अलग-अलग भागों में टूट कर समुद्र किनारे जमा हो गईं. विभाग के मुताबिक इस कारण समुद्र तट पूरी तरह कचरे से भर गया है.

फ़िलहाल समुद्र तटों से कचरा हटाने की मुहिम जारी है. नगर निगम के कर्मचारी मशीनों की मदद से मूर्तियों को पूरी तरह से समुद्र में डुबोने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मूर्तियों से निकले हुए प्लास्टिक, लकड़ी और पानी में ना गलने वाली चीजों को बाहर निकाला जा रहा है. कचरे को पूरी तरह से समेटने के लिए 300 से अधिक सफाईकर्मी, 80 से अधिक क्रेन, जेसीबी, टिपर और बीओवी गाड़ियां लगी हुई हैं. इन गाड़ियों की मदद से सभी समुद्र तटों की सफाई की जा रही है.
विभाग ने बताया कि समुद्र से अब तक निकाले गए 190 टन कचरे में 60 फीसदी लकड़ी, 4.5 फीसदी प्लास्टिक और 6.3 फीसदी फूल शामिल हैं. बाकी का मिक्स कचरा है.
तट की सफाई की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कहीं गणेश की टूटी हुई मूर्तियां नज़र आ रही हैं तो कहीं नगर निगम के कमिशनर खुद समुद्र तट पर पहुंचकर सफाई करवाते दिख रहे हैं.
(यह ख़बर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे अमृत राज झा ने लिखी है.)