मूर्ति विसर्जन के लिए लोग नदी में उतरे, अचानक बाढ़ आई, फिर... ये VIDEO आपको दहला देगा!
बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक बाढ़ आई, 7 की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान माल नदी (Mal River) में अचानक बाढ़ आ गई. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग बह गए और कम से कम 7 लोगों की डूब कर मौत हो गई. ये घटना बुधवार, 5 अक्टूबर की रात जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले के मालबाजार इलाके की है.
7 लोगों की मौत और 40 लापताआजतक के ऋतिक मंडल की रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर की शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पर बनाए गए घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान माल नदी में अचानक बाढ़ आ गई. कई लोग नदी की तेज धारा के साथ बहने लगे. इस हादसे में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
घटनास्थल पर नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग बहने लगे.
जलपाईगुड़ी के SP देवर्षि दत्त ने इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक SP दत्त ने कहा,
हादसे पर पीएम मोदी का ट्वीट“दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में बाढ़ के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं. कई लोग नदी में फंसे और कई बह गए. 7 लोगों के शव निकाले गए हैं. NDRF मौके पर है. बचाव कार्य जारी है.”
माल नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. SP ने बताया कि 70 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है. वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दु:ख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है. पीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया,
“पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दु:खी हूं. अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना.”
ये हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने के लिए माल नदी के घाट पर गए थे. उस समय नदी का जलस्तर ज्यादा नहीं था. ऐसे में किसी भी तरह की सख्ती नहीं थी, लेकिन अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया.
वीडियो- भोपाल: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज़ रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, सात घायल