The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tv actor Sonal Vengurlekar faces financial crisis during lockdown make up man offers money

लॉकडाउन में इस टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं बचे पैसे, मदद को आगे आया मेक अप मैन

आम तौर पर हम सुनते हैं स्टार्स अपने स्टाफ की मदद करते हैं, यहां मामला उल्टा ही हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
दो अलग-अलग मौकों पर टीवी एक्टर सोनल वेंगूरलेकर.
pic
श्वेतांक
14 मई 2020 (Updated: 14 मई 2020, 09:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लॉकडाउन ने आम लोगों की ही तरह सेलेब्रिटीज़ की भी हालत पतली कर रखी है. तकरीबन दो महीने इस बंद में गुज़ारने के बाद मशहूर टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगूरलेकर ने बताया कि वो बड़ी आर्थिक तंगी से गुज़र रही हैं. सोनल को हमने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'शास्त्री सिस्टर्स', 'ये वादा रहा' और 'लाल इश्क' जैसे हिट शोज़ में देखा है. 13 मई को सोनल ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए बताया कि वो बड़ी मुश्किलों से गुज़र रही हैं. और ऐसे में उनकी मदद को आगे आए उनके मेक अप मैन पंकज़ गुप्ता.
सोनल ने उस नोट में बताया कि वो अपने मेक अप मैन पंकज गुप्ता से बात कर रही थीं कि उनके पास अगले महीने के खर्च के लिए पैसे नहीं हैं. क्योंकि एक प्रोड्यूसर ने लंबे समय से उनका पैसा फंसाकर रखा है. दूसरी ओर सोनल को ये भी चिंता थी कि जब उनकी ये हालत है, तो उनके मेक अप मैन की लाइफ तो और कठिन होगी. क्योंकि पंकज का काम भी बंद है और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. लेकिन इस बातचीत के दौरान पंकज ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद सोनल की आंखों में आसू आ गए. सोनम लिखती हैं-
''उन्होंने (पंकज) मुझसे कहा 'मैम मेरे पास 15 हज़ार रुपए हैं. अभी आपको चाहिए, तो ले लो. मेरी वाइफ की डिलीवरी के वक़्त मुझे दे देना'. मैं सोच रही हूं, जिन लोगों के पास मेरे लाखों रुपए पड़े हुए हैं, वो मेरा फोन तक नहीं उठा रहे. मुझे ब्लॉक कर रखा है. वो मुझे मेरी मेहनत की कमाई देने तक को तैयार नहीं हैं. और दूसरी ओर मेरे मेक अप मैन पंकज गुप्ता हैं, जो मेरे परिवार की तरह हैं, वो मुझे पैसे ऑफर कर रहे हैं. बड़ी बात ये नहीं कि उन्होंने पैसे देने की पेशकश की, बल्कि बात ये है कि उनके खुद के पास ज़्यादा पैसे नहीं हैं, बावजूद इसके वो मेरे बारे में सोच रहे हैं. वक़्त आ गया है कहने को सो कॉल्ड अमीर लोग दिल से भी अमीर हो जाएं. वैसे लोगों के बारे में सोचकर बड़ा बुरा लगता है.''

View this post on Instagram

@pankajgupt09 ♥️

A post shared by Sonal Vengurlekar
(@sonal_1206) on



सोनल ने अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के टीवी शो 'अलक्ष्मी' से की थी. इसके बाद यूथ चैनल वी के टीन शोज़ 'द बडी प्रोजेक्ट' और 'दिल दोस्ती डांस' (D3) में नज़र आईं. धीरे-धीरे वो मेनस्ट्रीम टीवी में आईं, जिसके बाद उन्हें 'देव', 'साम दाम दंड भेद' और 'ये तेरी गलियां' जैसे सीरियल्स में देखा गया.


वीडियो देखें: टीवी वाली 'गोपी बहू' को जान से मारने की धमकी क्यों मिल रही?

Advertisement