"ममता बनर्जी पर उंगली उठाने वालों की उंगलियां..."- मंत्री के बयान के बाद बवाल बढ़ना तय है?
Kolkata के RG Kar Medical College में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में TMC नेता Udayan Guha का बयान आया है. उन्होंने Bengal की तुलना Bangladesh से कर दी है.

कोलकता में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape Case) के मामले में TMC नेता उदयन गुहा (TMC Minister Udayan Guha) के बयान पर विवाद शुरू हो गया है. इम मामले में राज्य की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने इसको लेकर कहा है कि CM ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियों को तोड़ने का इंतजाम करना होगा. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे फासीवाद बताया है और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.
कूचबिहार में दिए एक बयान में उदयन गुहा ने कहा,
"जो लोग ममता बनर्जी पर उंगली उठा रहे हैं, जो लोग सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के लिए अपशब्द कह रहे हैं, जो लोग ममता बनर्जी पर उंगली उठा रहे हैं और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं, उन उंगलियों को पहचानना होगा और उन्हें तोड़ने का इंतजाम करना होगा."
ये भी पढ़ें: 'बंद कर दो अस्पताल...' RG Kar हॉस्पिटल में तोड़फोड़ पर हाई कोर्ट ने ममता सरकार को घेर लिया
Mamata Banerjee की तुलना Sheikh Hasina सेउन्होंने बंगाल की तुलना बांग्लादेश से करते हुए कहा,
"(अगर इन्हें नहीं रोका गया तो) ये लोग बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्हें नहीं पता कि ममता बनर्जी ने वो गलती नहीं की जो शेख हसीना ने की. अस्पताल में तोड़फोड़ के बावजूद ममता बनर्जी ने गोली नहीं चलवाई."
इस बीच शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया X पर इस बारे में लिखा है,
"महिलाओं के 14 अगस्त की आधी रात के मार्च का अपमान और मजाक उड़ाने वाले तानाशाह दीदी के मंत्री उदयन गुहा ने अब खौफनाक चेतावनी दी है. कहा है कि अगर आप CM पर उंगली उठाएंगे, तो उंगलियां तोड़ दी जाएंगी. ये असली फासीवाद है. कोलकाता पुलिस ने नागरिकों को धमकी भरे नोटिस जारी किए, डॉक्टरों को बुलाया. विरोध प्रदर्शनों से बचने के लिए फुटबॉल मैच रद्द किया गया. संदीप घोष पर बोलने के लिए शांतनु सेन को प्रवक्ता पद से हटाया गया, सुखेंदु रॉय को बुलाया गया. 43 डॉक्टरों के तबादले का तालिबानी आदेश रोक दिया गया. अब खुली धमकियां!"
पूनावाला ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप केस- CBI को मिला मृतका की डायरी का एक पन्ना, माता-पिता ने ममता बनर्जी पर गंभीर सवाल उठाए हैं
क्या है पूरा मामला?कोलकाता के RG Medical College में एक जूनियर डॉक्टर का रेप और मर्डर कर दिया गया था. इस मामले की जांच CBI कर रही है. संजय रॉय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोलकाता पुलिस का एक नागरिक स्वयंसेवक है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. 20 अगस्त को कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है. 14 अगस्त की रात RG Kar Medical College में भीड़ घुस गई थी. इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई.
वीडियो: 'पुलिस से जुड़ा हुआ...', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पत्रकार ने सुनाई असली कहानी!