The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Titanic : New images from Debris show that the Atlantic is reclaiming the ship

ये तस्वीरें बता रहीं कि टाइटैनिक के मलबे को समंदर खा गया है

एकदम ताज़ा तस्वीरें हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सिद्धांत मोहन
23 अगस्त 2019 (Updated: 22 अगस्त 2019, 03:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टाइटैनिक जहाज के बारे में सब फिल्म टाइटैनिक के माध्यम से ज्यादा जानते हैं. जहाज़ को कहा जाता था कि कभी डूब नहीं सकता. लेकिन साल 1912 में अपने पहले सफ़र पर टाइटैनिक निकला और अटलांटिक महासागर में बर्फ के पहाड़ से टकरा गया. और देखते ही देखते, कुछ ही घंटों के भीतर टाइटैनिक डूब गया.
Feature image - Titanic
फिल्म वाला टाईटैनिक.

कई मारे गए. कुछ बचे. टाइटैनिक की कहानी लोगों को बहुत लुभाती है. फिल्में बन चुकी हैं. 1997 में जेम्स कैमरून की बनाई सर्वश्रेष्ठ कही जाती है. फिल्म को ऑस्कर भी मिले. असल जहाज़ का मलबा 34 साल पहले खोजा गया. भारी-भरकम मशीनों की मदद से गोताखोर गए और मलबा ढूंढ निकला गया.
टाइटैनिक का नया मलबा
टाइटैनिक के मलबे की नयी तस्वीरें

बहुत दिनों तक मलबे की खोज बंद हो गयी. फिर 14 साल बाद दो दिनों पहले फिर से टाइटैनिक का मलबा खोजा गया. ट्राइटन पनडुब्बी ने खोजा. 14 साल में मलबे को समंदर खा गया. जहाज़ के जो हिस्से कुछ सालों पहले तक ठीक थे, अब समंदर के नमक से लगकर गलने लगे हैं.
ट्राइटन पनडुब्बी के अध्यक्ष पैट्रिक लाहे ने कहा,
"ये बहुत अच्छी बात है कि समंदर फिर से जहाज़ पर अपना अधिकार पाने लगा है."
टीवी चैनलों से बातचीत में पैट्रिक लाहे ने कहा कि एक ऐतिहासिक जहाज़ को देखने से ज्यादा अच्छा था ये देखना कि जहाज़ उन चीज़ों की ओर वापिस जा रहा था, जिन चीज़ों से वो असल में बना था. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें जहाज़ पर बहुत बड़ी संख्या में रोचक किस्म के जीव मिले. किस्म-किस्म की मछलियां.
मलबे की नयी तस्वीरें पार्ट 2
मलबे की नयी तस्वीरें पार्ट 2

बता दें कि 15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक का एक्सीडेंट हो गया था. जहाज़ को डूबने से बचाने की कोशिशें हुईं, लेकिन जहाज़ बीच से दो हिस्सों में टूट गया. दोनों हिस्से बारी-बारी समंदर के भीतर जाकर समा गए. इस घटना में 1500 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Advertisement