Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एकथी. इसलिए मेकर्स ने इसे Independence Day वाले लंबे वीकेंड पर रिलीज करना चाहतेथे. पिक्चर आई. मगर रिव्यूज़ कुछ ठीक नहीं मिले. बावजूद इसके ये मूवी दर्शक बटोरनेमें सफल रही. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 170 करोड़ रुपये सेअधिक का कलेक्शन कर लिया है. 'वॉर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये काकलेक्शन किया था. इसमें से 29 करोड़ रुपये हिन्दी और 22.75 करोड़ तेलुगु वर्जन से आए.ये YRF स्पाय यूनिवर्स में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. देखें वीडियो.