दिल्ली से एक 39 साल के शख्स को अपनी 65 साल की मां के साथ रेप करने के आरोप मेंगिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने उसके साथ दो बाररेप किया और उसके साथ मारपीट की. मामला दिल्ली के हौज काजी इलाके का है. पीड़िताअपनी 25 साल की बेटी के साथ हौज काजी पुलिस थाने पहुंची. आरोप लगाया कि उसके बेटेने इस महीने कई मौकों पर उसके साथ मारपीट की और यौन शोषण किया. आरोपी की पहचानमोहम्मद फिरोज उर्फ सुहेल के तौर पर हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे ने आरोपलगाया है कि जब वह छोटा था तो उसका (आरोपी की मां का) एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था.इसलिए वह उसे ‘सजा’ दे रहा है. देखें वीडियो.