The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Supreme Court dismisses plea s...

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की याचिका खारिज की

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी CBI जांच से इनकार किया था.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर : India Today
pic
निशांत
30 जुलाई 2020 (Updated: 30 जुलाई 2020, 10:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को उनका काम करने दीजिए. चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अलका प्रिया का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वे बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं. अल्का प्रिया ने अपनी याचिका में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक अच्छे इंसान थे. बेंच ने कहा कि उसे नहीं पता कि व्यक्ति अच्छा था या बुरा था, मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मामले की CBI जांच से इनकार किया था. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में सक्षम है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR मामले में मोड़ तब आया, जब एक्टर के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना पुलिस में सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और सुशांत को परेशान करने, उनके पैसे हड़पने के आरोप लगाए. सुशांत के पिता का कहना था कि उन्हें मुंबई में हो रही जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे चाहते हैं कि पटना पुलिस भी मामले की जांच करे. अब ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत ने मुंबई में सुसाइड किया था. ऐसे में पटना में दर्ज FIR, ज़ीरो FIR मानी जाएगी और मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी. बिहार पुलिस ने भी बयान दर्ज किए रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच मुंबई  ट्रांसफर करने की मांग की है. बिहार पुलिस ने मुंबई में सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त महेश कृष्णा शेट्टी का बयान दर्ज किया है. सुशांत की बहन ने कहा कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह से कन्ट्रोल में कर लिया था. बिहार पुलिस अब सुशांत का खाता खंगालने बैंक जाएगी. साथ ही उन डॉक्टरों से भी बिहार पुलिस पूछताछ करेंगी, जिन्होंने सुशांत का इलाज किया था. मुंबई पुलिस कर रही इंडस्ट्री के लोगों से पूछताछ वहीं, मुंबई पुलिस सुशांत सुसाइड केस में अब तक 40 से ज़्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. 27 जुलाई को महेश भट्ट को भी पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया. इससे पहले करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ की गई. कंगना रनौत को भी बुलाया गया है. हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ये साफ कह दिया है कि फिलहाल इस केस में सीबीआई जांच की ज़रूरत दिखाई नहीं दे रही है. 'आज तक' के मुताबिक, सुशांत के पिता के वकील ने कहा-
''मुंबई पुलिस ने अब तक सुशांत से जुड़े लोगों से बात नहीं की है. वे बस इंडस्ट्री के बड़े लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है. सबसे दुख की बात ये है कि 40-45 दिन हो गए, बड़े लोगों से घंटों पूछताछ की जा रही. पता नहीं वे क्या पूछ रही थी. फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम था भी, तो वो कोई अपराध की धारा में नहीं आता.''
27 जुलाई को आई विसरा रिपोर्ट 

27 जुलाई को ही सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत में कोई संदिग्ध स्थितियां सामने नहीं आई और न ही उनके शरीर में कोई जहरीला तत्व मिला है. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुशांत की मौत की वजह सुसाइड ही सामने आई थी. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे.


 सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement