The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Stones pelted on Vande Bharat express in West Bengal, opposition demand NIA probe

बंगाल : 4 दिन पहले चली वंदे भारत ट्रेन, पत्थर मारकर शीशा फोड़ा, शुभेन्दु ने कहा - "NIA जांच कराओ"

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने किया था ट्रेन का उद्घाटन.

Advertisement
Stones pelted on Vande Bharat express in West Bengal
पत्थरबाजी से ट्रेन का शीशा टूटा (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
3 जनवरी 2023 (Updated: 4 जनवरी 2023, 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर के दिन पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था. ये ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलाई गई थी. अब खबर है कि इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है. जिसके कारण ट्रेन का एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया है.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक 2 जनवरी को शाम 5:50 बजे वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ. ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीई ने सूचना दी कि ट्रेन के कोच नंबर 1 में किसी ने पथराव किया है. इसके बाद ट्रेन को RPF यानी रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया. रेलवे पुलिस के सिपाहियों को हथियार के साथ ट्रेन को रवाना किया गया.  

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 2 जनवरी को ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा की ओर जा रही थी. इसी दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. इसके कारण कोच सी 13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई. वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार रेलवे कर्मचारी आसिफ खान ने बताया,

“अभी ये पता नहीं लगा है कि ट्रेन में अंधेरे में किसने पत्थर मारे. पत्थर मारने वाले का क्या इरादा था ये भी नहीं पता चल पाया है. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच कराने को कहा है.”

घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्री रितु घोष ने इंडिया टुडे को बताया,

“बाहर से लोगों ने पथराव किया था. ये बहुत चौंकाने वाली घटना थी. पत्थर लगने से ट्रेन का कांच टूट गया. ये घटना मालदा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुई थी. गनीमत है कि पत्थर के टुकड़े किसी यात्री को नहीं लगे. किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन सब सहमे हुए थे.”

विपक्ष ने की NIA जांच की मांग

वंदे भारत ट्रेन में हुई इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का भी बयान आया. शुभेंदु ने इस घटना की NIA जांच की मांग कर दी. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा,

“पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत की गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. क्या ये ट्रेन के उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है? मैं पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय रेलवे से इस मामले में NIA को जांच सौंपने का आग्रह करता हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 30 दिसंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेन बरसोई, मालदा और बोलपुर इन तीन जगहों पर रुकेगी. इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन में 16 कोच होंगे. इसके अलावा ट्रेन में सभी तरह की सुविधाएं होंगी.        

वीडियो: दिल्ली कंझावला केस: चश्मदीद ने हादसे की रात का सीन बताया, जिसने देखा सब सन्न

Advertisement