The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sourav ganguly meets west bengal cm mamata banerjee in spain to attract foreign investment for state

विदेश में हुई ममता बनर्जी और सौरव गांगुली की मीटिंग, कुछ 'बड़ा' होने वाला है?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 दिन की विदेश यात्रा पर निकली हैं. इस दौरान वो स्पेन के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगी.

Advertisement
sourav ganguly meets west bengal cm mamata banerjee in spain foreign investment for state
स्पेन में ममता बनर्जी से मिले सौरव गांगुली (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 11:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamamta Banerjee) स्पेन दौरे पर हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद है अपने राज्य के लिए विदेशी निवेश लाना. ट्रिप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. खबर है कि वो बंगाल के बिजनेस डेलिगेशन का हिस्सा होंगे और निवेशकों को लुभाने में CM का साथ देंगे.

दोनों की मुलाकात के फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. 

एक वीडियो में सौरव गांगुली एक मीटिंग में हिस्सा लेते हुए भी दिखे. 

ममता बनर्जी 12 दिन की विदेश यात्रा पर निकली हैं. इस दौरान वो स्पेन के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगी. 12 सितंबर को वो स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंची थीं. मुख्यमंत्री का 23 सितंबर को भारत वापस लौटने का प्रोग्राम है. सौरव गांगुली के अलावा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले बिजनेस डेलिगेशन में कुछ उद्योगपतियों और उद्योग और MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- जब पेले ने स्टेज पर ममता बनर्जी का हाथ चूम लिया!

बंगाल में फुटबॉल एकेडमी

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में फुटबॉल अकादमी खोलने के लिए ‘ला लीगा’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं. CM ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक फुटबॉल एकेडमी खोली जाएगी और ये भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत बड़ा मोमेंट है. इसके लिए उन्होंने ‘ला लीगा’ के अध्यक्ष जेवियर टेबस का धन्यवाद किया. 

बता दें, ला लीगा एक स्पेनिश फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता है. इसमें रीयल मैड्रिड, बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड जैसे दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल क्लब्स शामिल है. इसे स्पेन का सबसे बढ़िया फुटबॉल लीग सिस्टम माना जाता है. 

एक ट्वीट में ममता बनर्जी ने बताया,

टेक्सटाइल इंडस्ट्री की कपंनी टेम्पे ग्रुपो इंडिटेक्स (ज़ारा) क्रिसमस 2023 से पहले उत्पादन शुरू करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग को पश्चिम बंगाल में शिफ्ट करने के लिए निजी संस्थाओं के साथ साझेदारी कर रही है. मेगा प्रोजेक्ट के लिए हम टेम्पे और उसके साझेदारों को एक पीयू फैक्ट्री के लिए सरकार के पूरे सपोर्ट के साथ लगभग 100 एकड़ रियायती जमीन देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के दौरे से जुड़े कई फोटो- वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

वीडियो: G20 के डिनर में ममता बनर्जी के योगी के बगल बैठने पर क्यों नाराज हुए कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी?

Advertisement