The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • World Cup 2023 its Waqar Younis vs Sourav Ganguly before India vs Pakistan Mega Clash Asia Cup 2023

कोई कुछ भी कहे लेकिन... सौरव गांगुली ने बताया भारत-पाक को हल्का मैच तो ये बोल गए वक़ार

दुनिया के किसी भी कोने में भारत को हरा सकता है पाक

Advertisement
Pakistan can beat India anywhere claimed Waqar Younis
भारत को कहीं भी हरा सकता है पाकिस्तान (AP File)
pic
सूरज पांडेय
20 जुलाई 2023 (Updated: 20 जुलाई 2023, 01:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वक़ार यूनुस. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर. वक़ार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच भी रह चुके हैं. वक़ार ने दावा किया है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत को दुनिया के किसी भी कोने में हरा सकती है. वक़ार ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल में पाकिस्तान की जीत का उदाहरण भी दिया. बता दें कि यह फाइनल लंदन के द ओवल में खेला गया था.

वक़ार ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम वहां भारत से जीत सकती है, तो बाक़ी दुनिया में भी ऐसा हो सकता है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम अभी एशिया कप 2023 में कम से कम दो बार भारत का सामना करेगी. सितंबर में होने वाले एशिया कप का शेड्यूल हाल ही में सामने आया है. एशिया कप के बाद दोनों टीम्स 15 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी भिड़ेंगी.

# INDvsPAK

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी तक भारत को नहीं हरा पाया है. दोनों टीम्स के बीच कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं. पाकिस्तान हर बार हारा है. हालांकि, बीते साल हुए एशिया कप के मैच में उन्होंने जरूर भारत को हराया था. सुपर फोर का यह मैच दुबई में खेला गया था.

यूनुस का कहना है कि पाकिस्तान अगर अपनी पूरी क्षमता से खेले, तो वो दुनिया के किसी भी कोने में भारत को हरा सकते हैं. लाहौर में एशिया कप के एक इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा,

'अगर आप हमारी एरा उठाकर देखें तो हम कभी भी बड़े टूर्नामेंट्स में उनसे नहीं जीते. अच्छी बात ये है कि इन लड़कों ने अब ये चीज बदलने की शुरुआत कर दी है. हमारी टीम में जितना टैलेंट है अगर वो अपनी क्षमता पर खेलेंगे, तो ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि वो भारत को हरा नहीं सकते.

इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि वो कहां खेलते हैं. इंडिया हो, पाकिस्तान हो, श्रीलंका हो, अगर हम ओवल पर जाकर हरा सकते हैं तो हम उन्हें कहीं भी हरा सकते हैं. टैलेंट बहुत है, बस जाइए और खेलिए जैसे हम टाइगर हैं. ऐसे ही करना होगा.'

वक़ार ने इसी चर्चा के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के कॉमेंट्स पर पलटवार भी किया. हाल ही में गांगुली ने कहा था,

'इस मैच की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन लंबे वक्त से क्वॉलिटी वैसी नहीं रही है क्योंकि भारत एकतरफा ही जीतता आया है. पाकिस्तान ने पहली बार भारत को दुबई में हुए T20 वर्ल्ड कप में हराया था.'

और इसी इवेंट के दौरान यूनुस से इस पर सवाल किया गया. जवाब में वक़ार बोले,

'मैं इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहता. मैं सोचता हूं कि अच्छे गेम्स हुए. पाकिस्तान ने वो मैच एकतरफा अंदाज में जीता था. लेकिन जो भी हम हारे वो भी क्लोज मैच थे. इसलिए आप जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दुनिया में सबसे बड़े मैच होते हैं. जब गेम इतना बड़ा हो तो किसी के कॉमेंट्स मतलब नहीं रखते.'

बता दें कि हाल के सालों में भारत और पाकिस्तान चार बार भिड़े हैं. दो बार एशिया कप में और दो बार T20 वर्ल्ड कप में. इन मैचेज में दोनों टीम्स ने दो-दो बार जीत दर्ज की है. 2021 T20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों भारत की पहली हार थी. पाकिस्तान ने ये मैच 10 विकेट से जीता था.

वीडियो: साईं सुदर्शन ने इंडिया को पाकिस्तान पर जीत दिला दी!

Advertisement