The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sonu Sood has launched a toll-free number for migrant labours who are yet to go home

प्रवासी मजदूरों के मददगार सोनू सूद ने अब नया क्या किया है?

'नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं.'

Advertisement
Img The Lallantop
सांकेतिक तस्वीरें. साभार- सोशल मीडिया
pic
शाश्वत
26 मई 2020 (Updated: 26 मई 2020, 10:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक्टर सोनू सूद. बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन है. लेकिन सोनू इस बीच मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इन मजदूरों की यात्रा और उस दौरान खाने-पीने का सारा खर्च भी सोनू ही उठा रहे हैं.
11 मई को मुंबई के ठाणे से 10 बसें खुलीं, जिनमें बैठे 350 प्रवासी मजदूरों को कर्नाटक के गुलबर्गा तक पहुंचाया गया. इससे पहले उन्होंने घर जाने में मुश्किलों का सामना कर रहे डॉक्टर, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए अपना होटल खोल दिया था. अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम से वो 'शक्ति अन्नदानम' नाम की एक मुहिम चला रहे हैं. इसके तहत 45,000 लोगों को खाना दिया जा रहा है. अब प्रवासियों को घर छोड़ने की मुहिम में सोनू सूद ने एक नया तरीका अपनाया है.
पहले ये ट्वीट देखिए-
 
सोनू सूद का रिप्लाई करने का अंदाज भी गज़ब है.
सोनू सूद का रिप्लाई करने का अंदाज़ भी गज़ब है.

सोनू सूद का ट्विटर हैंडल देखने लायक है. लगभग हर घंटे वे किसी का नाम-पता मंगाकर, उसे घर भेजने का प्रबंध कर रहे होते हैं.
अब नया क्या किया है
सोनू सूद ने एक नया काम शुरू किया है. उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. नंबर है- 18001213711. मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूर इस नंबर पर फोन करके सोनू सूद की मदद ले सकते हैं.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है-
मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं, तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें- 18001213711. साथ ही बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे, हम जरूर करेंगे.
ट्वीट देखिए- जब हमने जब इस टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, तो उधर से आवाज आई-
नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं. अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं, तो इस नंबर पर अपना नाम और पता वॉट्सऐप करें. नंबर है- 9321472118. हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी. हम आपकी मदद करने की कोशिश करेगें.
सोशल मीडिया पर सोनू सूद की वाहवाही हो रही है. अब ट्विटर की पहुंच से दूर मजदूरों के लिए उन्होंने एक स्टेप और उठाया है. सोनू ने अब तक हज़ारों लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद की है.





वीडियो देखिए: सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए वह काम किया, जो सरकार को करना चाहिए था

Advertisement