The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • six people missing from jaggi ...

जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन से 6 लोग गुमशुदा, पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया

एक याचिका की सुनवाई के दौरान तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पिछले 8 साल से कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन से 6 लोग लापता हुए हैं.

Advertisement
Six people missing from Jaggi Vasudev’s Isha Foundation
कोयंबटूर में जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन से पिछले 8 साल में 6 लोगों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट. (फोटो: PTI/आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
22 मार्च 2024 (Updated: 23 मार्च 2024, 10:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के कोयंबटूर में जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन से पिछले 8 साल में कई लोग गुमशुदा हुए हैं. ऐसा तमिलनाडु पुलिस ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया है. गुरुवार, 21 मार्च को एक मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि साल 2016 से कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन से छह लोग लापता हुए हैं. 

गुमशुदगी के इन मामले की जांच चल रही है

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जस्टिस एमएस रमेश और जस्टिस सुंदर मोहन की बेंच के सामने मौखिक रूप से ये दलील दी. पुलिस ने कोर्ट को ये भी बताया कि इन 6 लोगों की गुमशुदगी के मामलों की जांच पहले से ही चल रही है. एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट से कहा कि कुछ मामलों में, लापता व्यक्ति वापस आ गए होंगे, लेकिन उनकी डिटेल उपलब्ध नहीं है.

बेंच ने पुलिस की दलील दर्ज की है. इसके अलावा, सुनवाई की अगली तारीख तक गुमशुदी के मामलों की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- जग्गी वासुदेव ने शिवाजी पर ऐसा क्या कहा जो बवाल हो गया, माफी की मांग होने लगी?

एक गुमशुदा शख्स के भाई ने कोर्ट क्या बताया?

कोर्ट तिरुनेलवेली जिले के रहने वाले तिरुमलाई की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी. तिरुमलाई ने अपने भाई गणेशन को पेश करने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण (habeas corpus) याचिका दायर की है. उनके मुताबिक पिछले साल मार्च में 46 साल के गणेशन ईशा फाउंडेशन से लापता हो गए थे. 

तिरुमलाई ने कोर्ट को बताया कि उनका भाई ईशा योग सेंटर में सेवा का काम करता था. 2 मार्च, 2023 को जब उन्होंने योग सेंटर से संपर्क कर पूछा था कि उनका भाई आश्रम में है या नहीं, तो उन्हें बताया गया कि गणेशन दो दिनों से योग सेंटर नहीं आया है. तिरुमलाई के मुताबिक योग सेंटर के प्रभारी दिनेश की शिकायत के आधार पर पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद तिरुमलाई ने हाई कोर्ट का रुख किया.

ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना या सिर्फ डाउनलोड करना अपराध नहीं- मद्रास हाई कोर्ट

हालांकि, ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि "6 लोगों के लापता होने की खबर पूरी तरह से गलत और निराधार है."

वीडियो: India Vs Bharat की बहस के बीच में सदगुरु का पुराना बयान वायरल, भारत का क्या मतलब बताया था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement