सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर सराज सिंह अरेस्ट, क्या मदद की थी मूसेवाला के मर्डर में?
जानिए गैंगस्टर ने मूसेवाला के हत्यारों को क्या मदद पहुंचाई थी?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) हत्याकांड में एक और कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. सराज सिंह उर्फ मिंटू नाम है इस गैंगस्टर का. मूसेवाला मर्डर की जांच कर रही SIT ने सराज सिंह को अमृतसर की जेल से गिरफ्तार किया है. इंडिया टुडे से जुड़े सतेंदर चौहान के मुताबिक SIT ने सराज को मानसा लाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. सराज सिंह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, नशा तस्करी और हथियार रखने के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सराज अक्टूबर 2017 में तब अचानक चर्चा में आया था जब इसने अमृतसर में एक हिंदू संगठन के नेता विपिन शर्मा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सराज सिंह पर क्या आरोप लगा है?दैनिक ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों जिन आरोपियों को पकड़ा था, उन्होंने ही रिमांड के दौरान सराज सिंह का नाम कबूला है. आजतक के मुताबिक गैंगस्टर सराज सिंह आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए वाहन मुहैया कराए थे. पुलिस को ये भी आशंका है कि सराज के इशारे पर ही हत्याकांड में कुछ छात्रों को शामिल किया गया था.
इससे पहले तीन को पकड़ा गया थासराज सिंह को पकड़ने से पहले पंजाब पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने बठिंडा जेल से मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू, फिरोजपुर जेल से शरद और देहरादून की जेल से गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ सुखपाल को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि ये तीनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इनके खिलाफ सरेआम मर्डर, लूट और पैसा उगाही के कई मामले दर्ज हैं.

आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश जिन लोगों ने रची थी, उनमें ये तीन भी शामिल थे. तीनों ही वर्चुअल नंबरों के जरिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लगातार संपर्क में बने हुए थे.
SIT का पुनर्गठन हुआउधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस मामले की जांच कर रही एसआईटी का पुनर्गठन कर दिया है. SIT में अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को भी शामिल किया गया है. SIT में AGTF के आईजी गुरमीत चौहान और आईजी जसकरण सिंह के अलावा मानसा के एसएसपी और एसपी समेत कई अधिकारी शामिल किए गए हैं.
वीडियो देखें - सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में 3 गिरफ्तार, जानिए क्या थी इनकी भूमिका?