श्रद्धा कपूर ने बताया, मुझे सुशांत ने सबसे ख़ूबसूरत चांद दिखाया था !
फ़िल्म 'छिछोरे' की पूरी कास्ट सुशांत के घर गेट टुगेदर पार्टी में गई थी.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके साथ काम कर चुके लोगों ने अपने अनुभव बताए थे. सुशांत की आख़िरी फ़िल्म थी छिछोरे, जो दर्शकों ने पर्दे पर देखी. इस फ़िल्म में सुशांत की को-एक्टर थीं श्रद्धा कपूर.
अब श्रद्धा कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के लिए भावुक बात कही है. सुशांत को याद करते हुए उनके साथ सेट पर बिताए समय और अपने अनुभवों के बारे में श्रद्धा कपूर ने काफ़ी बातें लिखी हैं. इसके साथ श्रद्धा ने दो तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें से एक में फ़िल्म छिछोरे के सेट पर ली गई तस्वीर और वॉन गॉग की पेंटिंग दिख रही है. इसी पेंटिंग को सुशांत ने कवर पिक बनाया था. दूसरी तस्वीर में श्रद्धा को गिफ्ट की गई एक क़िताब दिख रही है. इस पर सुशांत ने तारीख़ के साथ ही एक मैसेज भी लिखा है.
सुशांत को याद करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा -# क्या कहा श्रद्धा ने?
जो हुआ उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ये बहुत मुश्किल है. एक बड़ा ख़ालीपन आ गया है सुशांत. वो हर जगह हर चीज़ में ख़ूबसूरती ढूंढ लेता था. वो अपनी ही धुन पर नाचता था.
मैं हमेशा सेट पर उससे मिलने का इंतज़ार करती थी और इसका भी कि आज कौन सी मज़ेदार बात हम करने वाले हैं. एक को-एक्टर होने के अलावा जो कि अपने काम में जी जान लगा देता था, सुशांत एक बेहतरीन शख्स थे...
उसके घर एक ख़ूबसूरत से संगीत और कविताओं से भरे गेटटुगेदर में उसने मुझे अपने टेलिस्कोप से चांद दिखाया था और मैं हतप्रभ रह गई थी, चांद को इतने क़रीब से देखकर उसकी ख़ूबसूरती से. वो उस एहसास को सबके साथ बांटना चाहता था. हमारा छिछोरे गैंग उसके घर गया था.
सुशांत की अपकमिंग फिल्म ‘दिल बेचारा’ 8 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट को फिर से आगे बढ़ा दिया गया. अब खबर आ रही है की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म पहले 29 नवंबर, 2019 को रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
ये वीडियो भी देखें: