The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shimla shiv mandir 9 dead as temple collapse due to heavy rain, rescue operation in himachal

शिमला में शिव मंदिर ढहा, 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका, 9 शव निकाले गए

हिमाचल में भयंकर बारिश ने फिर मचाई तबाही, भारी बारिश में शिमला का शिव मंदिर गिर गया

Advertisement
shiv mandir shimla landslide
पुलिस और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
14 अगस्त 2023 (Updated: 14 अगस्त 2023, 11:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla Landslide) में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते बड़ा भूस्खलन हो गया है, जिसकी चपेट में एक शिव मंदिर (Shiv Temple) आया है. इंडिया टुडे के मुताबिक करीब 50 लोग मलबे में दब गए हैं. श्रद्धालुओं को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन का रेस्क्यू अभियान जारी है. अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं.

ये हादसा शिमला के समरहिल इलाके में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में हुआ है. बताया जा रहा है कि सावन का सोमवार होने के चलते सुबह-सुबह मंदिर में हर रोज के मुकाबले ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे. इस वजह से मंदिर के मलबे में बड़ी संख्या में लोग दब गए. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुःख जताया है.

अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,

‘शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में "शिव मंदिर" ढह गया. अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहा है, मलबे को हटाया जा रहा है.’

सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भी बड़ी तबाही हुई है. यहां बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. धावला सब तहसील के जादोन गांव में ये हादसा 13-14 अगस्त की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ. अब तक छह लोगों को मौके से रेस्क्यू किया गया है.

कंडाघाट सब डिविजन के SDM सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि जादोन गांव में बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बह गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तीन लोगों के लापता होने की भी खबर है. हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. पूरा गांव मलबे से ढका हुआ नजर आ रहा है. मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंद सुक्खू ने ट्वीट कर दुख जताया है.

CM सुक्खू ने ट्वीट में लिखा,

सोलन जिले के गांव जादोन में बादल फटने की दुखद घटना में 7 लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हमने अधिकारियों को इस कठिन घड़ी के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

भयंकर बारिश ने राज्य में मचाई तबाही

हिमाचल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार चार दिन से भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से राज्य में कई सड़कें बंद हो चुकी हैं. शिमला, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिले में बारिश ने सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा की है. शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से लोग दहशत में आ गए हैं. जबकि सोन नदी में उफान के चलते मंडी और धर्मपुर में घरों और खेतों में जलभराव हो गया है. बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 14 अगस्त को प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: घर-दुकान बाढ़ में डूबें, अब बस पानी उतरने का इंतज़ार

Advertisement