महाराष्ट्र: नदी में मछली पकड़ने गए थे लड़के, शार्क ने पैर काट लिया
कई युवक वैतरणा नदी की खाड़ी में उतर कर मछली पकड़ रहे थे, तभी एक शार्क युवक के पैर से टकराई और उसे काट लिया. हमले के बाद युवक की हालत गंभीर है और उसके पैर का टेंडन टूट गया.
.webp?width=210)
हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर के मनोर में मछली पकड़ने गये एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. उस युवक की जान बाल-बाल बची. लेकिन ऐसा पानी में डूबने या किसी दुर्घटना की वजह से नहीं हुआ. बल्कि एक अलग तरह की घटना वहां देखने को मिली. हुआ यूं कि पास की नदी की खाड़ी में कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे. तभी उनके साथ मौजूद एक युवक पर शार्क ने हमला कर दिया, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई युवक वैतरणा नदी की खाड़ी में उतर कर मछली पकड़ रहे थे, तभी एक शार्क युवक के पैर से टकराई और उसे काट लिया. हमले के बाद युवक की हालत गंभीर है और उसके पैर का टेंडन टूट गया. जिसके बाद उसे फर्स्टएड के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. और फिर इलाज के लिए विनोबा भावे अस्पताल भेजा गया.
युवक की पहचान 32 वर्षीय विक्की सुरेश गोवरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Valentine's day पर 240 साल पुरानी जेल में हो रही है खास तैयारी! जाना चाहेंगे आप…
200 किलो की थी शार्कघटना के बाद से आस-पास के लोगों में डर का माहौल है. मनोर ग्राम पंचायत के गायकवाड़ डोंगरी के लोगों ने शार्क को पकड़ लिया. लेकिन तब तक शार्क की मौत हो चुकी थी. शार्क का वजन करीब 200 किलो होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आमतौर पर शार्क खारे पानी में पाई जाती हैं. इंसानों के लिए इनके हमले जानलेवा भी हो सकते हैं.
पालघर में पहले भी शार्क देखे जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. 2018 में मछली पकड़ने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने रेयर एंडेंजर्ड शार्क व्हेल को जाल में पकड़ लिया था जिसके बाद उसे वापस समुद्र में छोड़ा गया.