The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Senior PCS officer ordered Kadai Paneer but found chicken bone hotel haveli Uttar Pradesh Amroha

होटल स्टाफ ने चिकन खाया, सीनियर PCS अधिकारी के कढ़ाई पनीर में मिली हड्डी, ताला लग गया

सीनियर PCS ऑफिसर श्रीश कुमार को दिल्ली से फ्लाइट पकड़ कर 2 जून को ओडिशा में रिपोर्ट करना था. PCS ऑफिसर अमरोहा जिले के गजरौला से निकल रहे थे. वहां नेशनल हाईवे 9 पर बने हवेली होटल में वो लोग खाने के लिए रुके थे. वहीं ये वाकया हुआ.

Advertisement
Hotel Haveli Chicken in kadai paneer
लोग खाने ही लगे थे कि कडाई पनीर के अंदर मुर्गे की हड्डी निकल गई. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
3 जून 2024 (Updated: 3 जून 2024, 10:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक होटल में एक सीनियर PCS ऑफिसर खाना खाने गए थे. अपने बेटे और पत्नी के साथ. होटल में उन्होंने कढ़ाई पनीर की सब्जी के साथ और आइटम ऑर्डर किए. खाना आया. वो लोग खाने ही लगे थे कि कढ़ाई पनीर के अंदर मुर्गे की हड्डी निकल गई. PCS ऑफिसर ने तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन से की. बाद में अधिकारियों ने खाद्य विभाग की टीम के साथ होटल पहुंच कर खाने के सैंपल लिए और होटल को सील कर दिया.

आजतक से जुड़े बीए आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक़ सीनियर PCS ऑफिसर श्रीश कुमार की पोस्टिंग उत्तराखंड में है. लेकिन उन्हें ओडिशा में इलेक्शन काउंटिंग ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए बुलाया गया है. उन्हें दिल्ली से फ्लाइट पकड़ कर 2 जून को ओडिशा में रिपोर्ट करना था. PCS ऑफिसर अमरोहा जिले के गजरौला से निकल रहे थे. वहां नेशनल हाईवे 9 पर बने हवेली होटल में वो लोग खाने के लिए रुके थे. वहीं ये वाकया हुआ.

आजतक से बातचीत करते हुए PCS ऑफिसर श्रीश कुमार ने बताया,

"मैं उत्तराखंड में सीनियर PCS अफसर हूं. मुझे ओडिशा में काउंटिंग में ऑब्जर्वर बनाया गया है. मुझे 2 तारीख को रिपोर्ट करना है. आज रात को मेरी फ्लाइट है. हम यहां से गुजर रहे थे. मेरे बेटे ने खाने के लिए कहा. तो हम यहां खाना खाने के लिए रुक गए थे. ये एक शाकाहारी रेस्टोरेंट है. इसलिए हमने खाना भी शाकाहारी ही मंगवाया था. लेकिन यहां पनीर की सब्जी में चिकन की हड्डी मिली. मैंने जब होटल स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा कि रात को स्टाफ ने नॉनवेज़ खाना बनाया था, इसलिए वो इसमें आ गया. होटल स्टाफ ने सॉरी कहा, लेकिन मैंने जिले के मुख्य अधिकारी को इसके बारे में जानकारी दी."

यह भी पढ़ें: पनीर सैंडविच दे गया था, वेजिटेरियन लड़की ने चबाया तो निकला चिकन, पता है फिर क्या हुआ?

वहीं जिला खाद्य अधिकारी विनय कुमार ने आजतक को बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने जांच की और प्रथम दृष्टया पाया गया कि पनीर की सब्जी में नॉनवेज़ था. टीम ने सैंपल ले लिया है. रिपोर्ट के मुताब़िक खाने की ग्रेवी के सैंपल लेकर होटल को सील कर दिया गया है. 

वीडियो: पीएम मोदी की सभा में आए लोग मटन, लेग पीस और बोनलेस चिकन की बात क्यों करने लगे?

Advertisement