एक हृदयविदारक वीडियो में 24 वर्षीय इज़रायली बंधक को कमज़ोर हालत में एकअंडरग्राउंड सुरंग के अंदर अपनी "कब्र" खोदते हुए दिखाया गया है. हिब्रू भाषा मेंबोलते हुए, वह मदद की गुहार लगा रहा है और कह रहा है कि उसके परिवार से मिलने कासमय कम होता जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इज़रायल में आक्रोश फैल गयाहै और सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग फिर से शुरू हो गई है. क्या है इस वीडियोमें, और क्या कहा इजरायली पीएम ने, जानने के लिए देखें वीडियो