फेसबुकिया फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं भारत की अंजू, पति-भाई से क्या कह गईं?
और जिस पाकिस्तानी दोस्त से मिलने अंजू गई, उसने कहा, "शादी का कोई इरादा नहीं है."

पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन की दोस्ती के बाद एक और क्रॉस बॉर्डर फ्रेंडशिप का मामला सामने आया है. इस बार महिला हिंदुस्तान की है और पुरुष पाकिस्तान का. 21 जुलाई के दिन उत्तर प्रदेश के कैलोर की रहने वाली अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गईं. बताया गया कि दोनों के बीच साल 2019 में दोस्ती हुई थी.
खबरों के मुताबिक फेसबुक के जरिये अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती हुई थी. 29 साल का नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले का रहने वाला है. अंजू भिवाड़ी जिले में स्थित होंडा मोटर्स में काम करती हैं. वो शादीशुदा हैं. आजतक से बातचीत में अंजू ने बताया कि वो अपने पति से जयपुर घूमने की बात बोल कर घर से निकली थी.
अंजू ने आगे बताया कि वो पाकिस्तान घूमने गई हैं. उनके मुताबिक वो कागजात और वीजा लेकर पाकिस्तान आई हैं. यानी पूरे वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं. बकौल अंजू, वो एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान गई थीं. अंजू ने बताया कि वो दिल्ली से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची थीं.
सीमा हैदर जैसा कुछ नहींअंजू ने नसरुल्लाह से शादी की बात पर बताया कि वो ऐसा कुछ करने नहीं आई हैं. मीडिया उनके मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है. अंजू ने कहा कि उनका सीमा हैदर जैसा कोई इरादा नहीं है. हालांकि अंजू ने ये भी बताया कि वो अपने पति से अलग होना चाहती हैं. उन्होंने जानकारी दी कि उनके और उनके पति के संबंध शुरू से ही ठीक नहीं थे. अंजू ने कहा कि वो वापस भारत आकर अपने पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हैं.
20 अगस्त को भारत आएंगी अंजूइंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह ने दोनों के बीच किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग की बात को नकार दिया है. नसरुल्लाह ने बताया कि उसका और अंजू का शादी करने का कोई प्लान नहीं था. बोला,
पहले गोवा जाने वाली थी“अंजू 20 अगस्त को भारत वापस आएगी. 20 अगस्त को अंजू का वीजा खत्म होगा. वो हमारे घर में दूसरे कमरे में घर की बाकी महिलाओं के साथ रहती है.”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू के भाई डेविड ने बताया कि अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा जाने वाली थीं. लेकिन बजट ठीक नहीं बैठ रहा था, इसलिए उसने गोवा जाने का प्लान रद्द कर दिया. डेविड ने बताया,
“अंजू ने बताया था कि वो जयपुर जा रही है. जहां उसकी दोस्त रहती है. लेकिन वो 21 जुलाई को जयपुर की जगह पंजाब के अमृतसर पहुंच गई.”
अंजू के भाई डेविड ने बताया कि उनके दादा हिंदू थे. लेकिन पिता ने ईसाई धर्म अपना लिया था. इसके बाद से वे लोग भी ईसाई ही हैं. डेविड के मुताबिक उनका परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के टेकनपुर का रहना वाला है.
अंजू के पति ने क्या बताया?वहीं इस मामले को लेकर अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी पाकिस्तान क्यों और कैसे गई? हालांकि, अरविंद ने जानकारी दी कि उनकी अंजू से लगातार बात हो रही है. वो जल्द ही वापस आने के लिए भी बोल रही हैं.
वीडियो: फूटकर रोते हुए सीमा हैदर बोलीं ‘फांसी क़ुबूल है, जो सच था बता दिया’