चंदौली में सपा विधायक की पुलिस के साथ 'बदतमीजी' का वीडियो वायरल!
सीएम योगी के दौरे पर सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े, लाठीचार्ज.
Advertisement

CM योगी से मिलने से रोकने पर सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)
"अखिलेश यादव यूपी की जनता से कहते नहीं थक रहे : आ रहा हूं. क्या यूपी में यही गुंडाराज, माफियाराज लाने के आप आना चाहते हैं?"
पुलिस ने क्या कहा? चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया,अखिलेश यादव यूपी की जनता से कहते नहीं थक रहे : आ रहा हूँ @yadavakhilesh जी…क्या यूपी में यही गुंडाराज, माफियाराज लाने के आप आना चाहते हैं?
स्थान :चंदौली घटना : डिप्टी एसपी को पीटते सपाई पिटाई के पर्यायवाची हैं सपाई pic.twitter.com/QGFHiStaVL — Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 5, 2021
"हमारे यहां मुख्यमंत्री का प्रोग्राम था. सपा के कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन देना चाहते थे. हमने उनसे पहले भी संपर्क कर ये कहा था कि जो भी ज्ञापन देना है वो शांति से दे. लेकिन उनके द्वारा शांति भंग की गई, हालांकि ये सभा स्थल से 7-8 किमी दूर थे, जब पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की, तो इन्होंने धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिस ने भी कार्रवाई की है. पूरी घटना की जांच की जाएगी और जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी."
सपा नेता ने क्या कहा वहीं घटना स्थल पर मौजूद चंदौली के सपा के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर ने आजतक से बातचीत में कहा,मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में बिना किसी पूर्व अनुमति के काफी संख्या में स0पा0 विधायक की अगुवाई में जा रहे लोगों को पुलिस बल द्वारा रोके जाने पर हंगामा व क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल के साथ की गई अभत्रता के सम्बन्ध में जांच कर की जाएगी कठोर कार्यवाही..#SP_Cdi का वक्तव्य👇 pic.twitter.com/63lm0WWbiy
— Chandauli Police (@chandaulipolice) December 5, 2021
"पहले भी मुख्यमंत्री कई बार चंदौली आ चुके हैं, लेकिन इस क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. इसलिए हम खुद चाह रहे थे की हम सब मिलकर माननीय मुख्यमंत्री जी को ये बताएं यहां धान नहीं खरीदा जा रहा है, खाद नहीं है. यहां की सड़कों में दो-दो फिट तक गड्ढे हैं. इनको ठीक किया जाए, इसलिए हम मुख्यमंत्री जी को खुद ज्ञापन देने जा रहे थे."उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ एडवेंचर टाइप से कारवाई की. हम पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हैं. अनिरुद्ध सिंह ने हमारे कई कार्यकर्ताओं, महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है, हम उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग करते हैं.