Noida में SC की वकील का मर्डर, पति को शहर में ढूंढती रही पुलिस, 14 घंटे बाद उसी कोठी में मिला
Noida में मृतक वकील रेनू सिन्हा के घर से ही मिला पति तो खुल गया पूरा केस, क्या-क्या पता चला? क्यों हुआ मर्डर?

UP के नोएडा में महिला वकील रेनू सिन्हा की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने उनकी कोठी के स्टोर रूम से उनके पति को पकड़ा है. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि पति ने ही पहले अपनी पत्नी का कत्ल किया और उसके बाद घर के स्टोर रूम में ही छिपकर बैठ गया. पुलिस उसे शहर में तलाशती रही और फिर 10 और 11 सितंबर की रात के दरमियान करीब 3 बजे उसे घर से ही ढूंढ निकाला. पुलिस उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या की वजह का भी पता चल गया है (Supreme court lawyer renu sinha murder case Noida).
मर्डर की बात कैसे सामने आई?ये घटना रविवार (10 सितंबर) को सामने आई थी. पुलिस को 61 साल की मृतक महिला वकील के भाई ने फोन कर अनहोनी की आशंका जताई थी. भाई का कहना था कि रेनू सिन्हा कई घंटों से फोन नहीं उठा रही हैं. सूचना मिलने पर पुलिस नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित उनकी कोठी पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर एक टीम अंदर गई और छानबीन की तो रेनू का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला. रेनू के कान के पास चोट के निशान थे. इसके बाद पुलिस ने रेनू के पति को फोन किया,लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था. घटनास्थल पर आला-अधिकारी पहुंचे और छानबीन में जुट गए.
ये भी पढ़ें:- एक मुट्ठी बाल से पता चला पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, 17 साल से चल रहा था केस
कैसे पता लगा पति घर में ही है?रेनू सिन्हा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पति ने ही उनकी हत्या की है. हत्या के बाद से रेनू का पति फरार भी था. ऐसे में पुलिस को सबसे ज्यादा शक उसी पर था. पुलिस उसकी तलाश में थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. फिर देर रात नोएडा पुलिस ने उनकी कोठी की फिर से तलाशी ली तो आरोपी पति स्टोर रूम में मिला. बताया गया कि वो मर्डर के बाद से ही स्टोर रूम में छिपा हुआ था. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम ने परिवार के लोगों के बयान भी ले लिए हैं और घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं. केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
वहीं, आजतक को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच कोठी को लेकर कुछ विवाद हुआ था. और इस वजह से पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. बताया जाता है कि दोनों में काफी समय से अनबन भी चल रही थी.
ये भी पढ़ें:- सौतेली मां हत्याकांड केस 120 सालों से चर्चा में क्यों
वीडियो: केंद्रीय राज्य मंत्री के घर में मर्डर, बेटे की पिस्टल मिली, सफाई में क्या बोले कौशल किशोर?