ये कहानी है उस केस की जिसे लेकर 120 साल से क़यास लगाए जा रहे हैं. हर किसी के पासअपनी थियोरी है. कोई कहता है हत्या बेटी ने की है. कोई कहता है, नौकरानी ने, और कोईमामा ने. सबके पास अपने अपने तर्क हैं, फिर भी 120 सालों में ये केस सुलझ नहीं पायाहै. हालांकि ऐसे अनसुलझे केसों की संख्या हज़ारों में होगी. लेकिन ये केस अनूठा है.इतना अनूठा कि आज भी लोग इस कहानी के पात्रों का भेष धरकर शादी करते हैं. इस कहानीपर फ़िल्में बनती है और स्कूल में बच्चे इस कहानी पर बनी कविता गुनगुनाते हैं. पूराकिस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.