अभिनव कश्यप के आरोपों पर सलीम खान ने भयंकर ताना मारते हुए जवाब दे दिया
अरबाज़ खान ने कहा - अभिनव के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है.

बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक लंबा-चौड़ा फेसबुक पोस्ट डाला था. जिसमें उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार के ऊपर करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए थे. कहा था कि सलमान और उनके परिवार ने साल 2013 में आई उनकी फिल्म 'बेशरम' को नाकाम करने की कोशिश की थी. इस पोस्ट में उन्होंने सलीम खान का नाम भी लिखा था. अब सलीम खान ने 'दबंग' के डायरेक्टर के आरोपों पर जवाब दिया है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम खान ने कहा,
'जी हां, हमने ही सब खराब किया है न. आप पहले जाकर उनकी फिल्में देखिए, फिर हम बात करते हैं. उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनके स्टेटमेंट में. उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता. उनका नाम है राशिद खान. उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए. वो जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए. वो जो कह रहे हैं, उन पर रिएक्शन देकर मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा.'
वहीं अरबाज़ खान ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया कि उन्होंने अभिनव के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. अरबाज़ ने कहा,
'हमने तो उनके पोस्ट के पहले ही उनके खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया था. उनके पहले वाले पोस्ट के बाद ही हमने ऐसा कर दिया था. 'दबंग-2' का काम शुरू होने के बाद से हम अभिनव से संपर्क में नहीं हैं. हमने प्रोफेशनली अपने रास्ते अलग कर लिए थे. नहीं जानता कि ये सब कहां से आ रहा है. हम लीगल एक्शन ले रहे हैं.'
क्या लिखा था अभिनव ने?
बहुतई लंबा पोस्ट डाला था. कहा था कि सलमान, अरबाज़, सोहेल खान और सलीम खान उन्हें परेशान करते थे. उन्हीं की वजह से उनका करियर और फिल्में बर्बाद हुईं. ये भी कहा कि उन्हें फोन पर मैसेज आते थे. जान से मारने की धमकी दी जाती थी. ये भी धमकी दी जाती थी कि उनके परिवार की महिलाओं का रेप करवा दिया जाएगा. इसके अलावा अभिनव ने ये भी कहा था कि इन सारी धमकियों का उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा और इसी की वजह से उनका तलाक हुआ, परिवार टूटा.
वीडियो देखें: 'दबंग' के डायरेक्टर ने बताया- सलमान और उनके परिवार ने इतना धमकाया कि प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए