The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sabarmati express man died dur...

साबरमती एक्सप्रेस में शख्स की मौत, 13 घंटे तक शव के साथ यात्रा करते रहे लोग

मृतक के दोस्त ने कहा- मैंने देखा कि वो मर चुका था लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया.

Advertisement
sabarmati express man died during journey passengers traveled with dead body for 13 hours viral news
मृतक के दोस्त ने जानबूझकर नहीं बताया (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
4 जनवरी 2024 (Published: 01:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) में यात्रा कर रहे एक शख्स की बीच सफर में मौत का मामला सामने आया है. ट्रेन में सवार बाकी यात्रियों को घंटों तक नहीं पता चला कि वो एक शव के साथ सफर कर रहे हैं. मृतक के साथ उसकी पत्नी, एक दोस्त और दो बच्चे भी यात्रा कर रहे थे. लगभग 13 घंटों बाद यात्रियों ने विरोध किया तो शव को ट्रेन से निकाला गया.

दैनिक भास्कर ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. मृतक का नाम रामकुमार कोरी है. उम्र 36 साल. वो अयोध्या के इनायत नगर थाना में मझलई गांव का रहने वाला था. खबर है कि वो 15 साल से सूरत में गाड़ी चलाने का काम करता था. 11 साल पहले उसकी शादी प्रेमा से हुई. दोनों के दो बच्चे हैं. 

मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले रामकुमार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. प्रेमा ने बताया कि अस्पताल आने-जाने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उन्होंने रामकुमार को गांव ले जाने का फैसला किया. मदद के लिए प्रेमा रामकुमार के दोस्त सुरेश को भी ले गई. 

1-2 दिसंबर की रात को वो साबरमती ट्रेन से गांव के लिए रवाना हुए. रामकुमार को व्हीलचेयर से ले जाया गया. सफर के बीच में ही रामकुमार की मौत हो गई. दोस्त सुरेश ने अखबार को बताया,

सुबह आठ बजे ट्रेन उज्जैन के पास पहुंची थी. मैंने देखा कि रामकुमार मर चुका था लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया. बताता तो उसकी पत्नी रोने-चिल्लाने लगती और ट्रेन के लोगों को भी परेशानी होती.

ये भी पढ़ें- चलती बस का ड्राइवर बेहोश हुआ, बस ने तीन मोटरसाइकिलें रौंद डाली, 4 लोगों की मौत

खबर है कि रात साढ़े आठ बजे के आसपास बाकी यात्रियों को पता चला कि रामकुमार की मौत हो गई. उन्होंने लाश को ट्रेन से निकालने को कहा तब जाकर सुरेश ने रेलवे पुलिस को जानकारी दी. फिर शव को नीचे उतारा गया. रास्ते भर पत्नी को यही लगा कि रामकुमार सोया हुआ है. 

वीडियो: घरवालों ने मना किया नहीं माने, रातभर की नए साल की पार्टी, लौटते वक्त एक्सीडेंट हुआ, 6 की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement