The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Saat Uchakkey Teaser: This Man...

सात उचक्के का ट्रेलर, इतनी गालियां कि कानों के कीड़े मर जाएं

सुनिए मनोज बाजपेयी, विजयराज, केके मेनन, अनुपम खेर और अदिति शर्मा के श्रीमुख से.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के प्रमुख पात्र.
pic
गजेंद्र
13 सितंबर 2016 (Updated: 13 सितंबर 2016, 05:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सेंसरशिप के पहलाज निहलानी वाले दौर में ये एक से ज्यादा बार हुआ कि ऐसी फिल्में जिनमें गालियों की भरमार रही उनका ट्रेलर पहले इंटरनेट पर लीक कर दिया गया या यूं ही अपलोड कर दिया गया और बाद में आधिकारिक प्रचार शुरू करने से पहले ट्रेलर के लिए सर्टिफिकेट लिया गया. और उस ट्रेलर में गालियां हटा दी गईं. लेकिन इतने में फिल्म को लेकर अच्छा बज़ पैदा हो चुका होता था.
जैसे डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर लीक किया गया था. उसमें सनी देओल से लेकर साक्षी तंवर तक गालियां बोलते दिखे थे जो सनी ने अपने फिल्मी करियर में कभी नहीं किया था. 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर भी पहले यूं ही इंटरनेट पर डाल दिया गया था. बाद में उसे संशोधित करके फिर से सार्वजनिक किया गया. अब ऐसा ही एक और ट्रेलर आया है. ये है फिल्म 'सात उचक्के' का पहला टीज़र-ट्रेलर. हालांकि इसे टीज़र कहना तो बेमानी होगा क्यों इसका एक लीक वर्जन हम पहले देख चुके हैं. वेव सिनेमाज़ पोंटी चड्‌ढा, क्राउचिंग टाइगर और राजू चड्‌ढा की इस पेशकश का निर्देशन किया है संजीव शर्मा ने. ये बतौर निर्देशक संजीव की पहली फिल्म है. हालांकि इससे पहले उन्होंने 'मिथ्या' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और 'रघु रोमियो' की स्क्रिप्ट लेखन में सहयोग किया है. उन्होंने 'हल्ला' और 'पीपली' लाइव में गीत भी लिखे हैं.
'सात उचक्के' नाम से जाहिर है कि ये सात पात्रों की कहानी है. सातों मिलकर एक डकैती डालते हैं और इस प्रक्रिया में जोरदार हास्य का निर्माण होता है. इन सात में से छह भूमिकाएं विजयराज, केके मेनन, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, अनु कपूर, अदिति शर्मा (लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल, मौसम) ने अदा की हैं.
टीज़र में नजर आता है कि हास्य का निर्माण करने में गालियां प्रमुख औजार रखी गई हैं. इसे डार्क ह्यूमर और मैजिक रियलिज़्म की संज्ञा भी निर्देशक संजीव द्वारा दी गई है. इसमें द्विअर्थी बातें भी कई हैं. हालांकि इससे पहले इसी फिल्म का समान टीज़र ही लीक हुआ था. उसमें ज्यादा गालियां थीं. नए टीज़र में कुछ संशोधन किया गया है. फिल्म 14 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी. आधिकारिक टीज़र: https://www.youtube.com/watch?v=UJCfRbOYSXg पहले लीक हुआ टीज़र: https://www.youtube.com/watch?v=tW0NCIzQjlY

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement