'सांड की आंख' में तापसी-भूमि का मेकअप नकली क्यों था, इस बारे में फिल्म बनाने वालों ने शॉकिंग बात बताई है
55-60 साल की हीरोइनों ने जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स से कहा वो गले नहीं उतरती.
Advertisement

फिल्म 'सांड की आंख' की प्रोडूसर निधि परमार ने अपने एक बयान से बॉलीवुड की मानसिकता का खुलासा किया है.
not convincing, look half cooked hai , fake lag raha hai
— Chowkidaar Reporter❁ (@reporter_22) April 16, 2019
why didn't they just take older actors?
— The Truth (@OnlyTheTruuth) April 16, 2019
फिल्म के पोस्टर पर बारिश की तरह आई इन आलोचनाओं को देखते हुए, अब फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि परमार ने सभी निंदकों को चुप करा देने वाला जवाब दिया है. ये जवाब फिल्म इंडस्ट्री की मानसिकता को दर्शाने वाली एक निराशाजनक बात बताता है. निधि कहती हैं-The more I look at the #SaandKiAankh poster, the angrier I get.
This was a golden opportunity to cast Shabana Azmi and Deepti Naval together. Instead, we have Kamal Hassan's maida makeup from Indian. pic.twitter.com/nMtpAzlsCN — ⑨ⓔ③ⓚ ❁ (@9e3k) April 16, 2019
"हमारी टीम ने करीब 15 सीनियर एक्टर्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया था क्योंकि हमें लगा कि इससे फिल्म ज़्यादा रियल और कन्विंसिंग लगेगी. मगर ज़्यादातर ने इन भूमिकाओं को निभाने से मना कर दिया क्योंकि वो अनग्लैमरस अवतार में नहीं दिखना चाहती थीं, या उन्हें लगा कि वो इसमें होने वाली फिज़िकल प्रिपरेशन के लिए तैयार नहीं हैं."लेकिन उन्होंने उन एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया. साथ ही उन्होंने कहा,
"यहां तक कि यंग एक्ट्रेसेस की भी यही चिंता थी. भूमि और तापसी ने ये रोल निभाने में बहुत हिम्मत दिखाई है जो उनकी एक्चुअल उम्र से लगभग दोगुनी है."
#इस सब पर तापसी और भूमि ने लॉजिकल बात की है
फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर तापसी पन्नू ने कहा है,"मैंने 30 साल की होने के बाद एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया है और तब तो किसी ने भी मुझसे सवाल नहीं किया. इसे एक मुद्दा बनाने के बजाय लोगों को आश्चर्य होना चाहिए कि हमने (तापसे और भूमि) इन भूमिकाओं को लिया क्योंकि ऐसे कुछ ही एक्टर्स हैं जो स्क्रीन पर अपनी उम्र से बड़े दिखने का रिस्क उठाते हैं."वहीं भूमि पेडनेकर बोलीं-
"पास्ट में, एक्टर्स ने अपनी उम्र से ज़्यादा उम्र के किरदार सफलतापूर्वक निभाए हैं. फिल्म 'सारांश' में अनुपम खेर और फिल्म 'मदर इंडिया' में नरगिस जी इसके महान उदाहरण हैं. अगर हम अपनी उम्र से कम उम्र के किरदार निभा सकते हैं, तो बड़ी उम्र के किरदार क्यों नही प्ले कर सकते?"
# ये फिल्म आ कब रही है?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभी तक रिलीज़ की एक्जैक्ट डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन इसे 2020 वाली दीवाली पर थिएटर्स में उतारने की तैयारी है.Video: कॉलेज टाइम में Taapsee Pannu से लड़के इसलिए डरते थे | The Lallantop