The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rinzing Denzongpa: Actor Danny...

डैनी का बेटा इस फिल्म से करेगा डेब्यू, लेकिन कातिया-कांचा चीना बनकर नहीं

रिंज़िंग करने जा रहे हैं एक्शन हीरो बनकर तगड़ी शुरुआत.

Advertisement
Img The Lallantop
स्टार किड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने को है. डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिंग एक एक्शन - थ्रिलर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. जानिए इस फिल्म खास बातें.
pic
उपासना
7 जनवरी 2019 (Updated: 7 जनवरी 2019, 10:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2018 में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स में कई नाम हैं, जैसे जाह्नवी कपूर, हर्षवर्धन कपूर और सारा अली खान. साल 2019 में इस लिस्ट में एक और स्टार किड का नाम जुड़ने वाला है. ये बॉलीवुड के मशहूर विलन डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंज़िंग हैं. रिंज़िंग जल्द ही फिल्म 'स्कॉड' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. आइए आपको बताएं किस बारे में होगी ये फिल्म और कैसा होगा रिंज़िंग का किरदार.
1) फिल्म 'स्कॉड' एक्शन, इमोशंस और थ्रिल से भरी हुई होगी. रिंज़िंग इसमें जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कि फिल्म में साज़िश का सेंट्रल कैरेक्टर होगी. इसमें रिंज़िंग एक एक्शन हीरो के रूप में नज़र आएंगे.
रिंजिंग की हाइट 6 फीट है. वो समय के पाबंद, बॉडी और अपनी ट्रेनिंग को लेकर बहुत गंभीर रहने वाले शख्स हैं.
रिंजिंग की हाइट 6 फीट है. वो समय के पाबंद, बॉडी और अपनी ट्रेनिंग को लेकर बहुत गंभीर रहने वाले शख्स हैं.


2) 'स्कॉड' की डायरेक्टर ज्योति कपूर दास हैं. इनके निर्देशन में बनने वाली ये पहली फीचर फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने दो शॉर्ट फिल्में बनाई हैं. एक एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा के साथ 'चटनी' और दूसरी यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम और दिव्या दत्ता स्टारर 'प्लस-माइनस'. दोनों ही फिल्मों को जबरदस्त तारीफें मिली थीं. ज्योति, इंडिया की पहली महिला फिल्ममेकर होंगी, जिन्होंने एक एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने का चैलेंज स्वीकार किया है. फिल्म की स्टोरी  भी दो महिलाओं ने लिखी है- ज्योति कपूर दास और शोभा निहलानी. शोभा ऑथर हैं, जो थ्रिलर और फैंटेसी नॉवेल्स के लिए जानी जाती हैं.
फिल्म 'चटनी' को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं. एक बेस्ट फिल्म (फिक्शन) और टिस्का चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस.
फिल्म 'चटनी' को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं. एक बेस्ट फिल्म (फिक्शन) और टिस्का चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस.


3) 'एक्शन' फिल्म का मेन फैक्टर होने के कारण आपको फिल्म में भरपूर एक्शन और स्टंट देखने को मिलेगा. एक्शन सीन्स को रियल और ऑथेंटिक बनाने के लिए एक इंटरनेशनल स्टंट टीम की मदद ली जाएगी. 'स्कॉड' की शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी. इसकी शूटिंग ज़्यादातर इंडिया और हंगरी की कैपिटल बुडापेस्ट में होगी.
4) पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए रिंज़िंग के पापा डैनी डेन्जोंगपा ने बताया था कि, "अपने करियर और बॉलीवुड में डेब्यू लिए रिंज़िंग ने मुझसे किसी भी तरह की मदद नहीं ली है. मुझे बहुत खुशी है कि रिंज़िंग को फाइनली एक स्क्रिप्ट पसंद आई. और अब वो जल्द ही बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे." रिंज़िंग ने पापा से कोई हेल्प भले न ली हो, लेकिन टाइगर श्रॉफ से मदद ज़रूर ली होगी. रिंज़िंग और टाइगर बचपन के दोस्त हैं.
टाइगर श्रॉफ और रिंजिंग के परिवार भी आपस में अच्छे दोस्त हैं.
टाइगर श्रॉफ और रिंजिंग के परिवार भी आपस में अच्छे दोस्त हैं.


5) फिल्म के प्रोड्यूसर नीलेश सहाय ने अपनी फिल्म की डायरेक्टर ज्योति कपूर की तुलना ऑस्कर विनर फिल्ममेकर कैथरिन बिगलो (डेट्रॉयट) से की है. तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि, मुझे खुशी है कि ये फिल्म काबिल हाथों में है. ज्योति फिल्म के हीरो रिंज़िंग के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही इस फिल्म के जरिए ज्योति इस मिथ को भी तोड़ देगी कि एक फीमेल एक्शन फिल्म नहीं बना सकती.
बहरहाल, इस एक्शन-पैक्ड फिल्म का लंबा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि इसकी रिलीज़ डेट के बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है. जब भी आएगी लल्लनटॉप से छुप नहीं पाएगी!


Video: गोविंदा ने कादर खान को पिता समान बताया मगर मरने के बाद फोन तक नहीं किया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement